विजय बाबा
गुमला: जिले का हर गांव, गली-गली में दिपावली पर्व को लेकर खासा ख़ुशी और उमंग का माहौल दिखा।

आज दीपावाली के पर्व पर शहर में खरीदारी को लेकर काफ़ी भीड़ दिखी। शहर के सभी दुकानों मे लोगों की भीड़ के कारण भरी पड़ी थी पूरा रोड जाम सा हो गया था। बर्तन दुकानों, कपड़े की दुकान और मिट्टी के बने दीये की दुकान पर और बम पटाखे की दुकान में भीड़ थी।

सके बाद गोवर्धन पूजा होती है जिसमें की गौ माता एवं गौ वंशीय पशु की पूजा हर घर में की जाती है। इस पूजा हेतु सभी कोई अपने-अपने मवेशियों के लिए माला और घंटी की खरीदारी करते दिखे।
