---Advertisement---

गुमला: पति ने स्वेटर पहनाने को कहा तो मां ने सब्जी काटने वाले हथियार से रेत दिया मासूम बेटी का गला, गिरफ्तार

On: January 4, 2025 3:53 PM
---Advertisement---

गुमला: जिला के घाघरा थाना क्षेत्र से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां बड़ा अजियातु गांव में फूलमनी देवी ने अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी की सब्जी काटने वाले हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार वारदात को अंजाम देने वाली महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है। आरोपी महिला के पति (कैलाश गोप) ने कहा कि मैनें उसे स्वेटर पहनाने को कहा तो उसने बेटी का गला ही रेत डाला। हल्की आवाज होने के बाद उसने घर में देखा कि उसकी पत्नी ने बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी है। इसके बाद आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। कैलाश ने यह भी कहा कि मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसकी पत्नी दवाई खाती थी। लेकिन बीते कुछ समय से वह दवाई लेनी छोड़ चुकी थी। वहीं पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंचा। आरोपी फूलमनी देवी को हिरासत में लिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now