---Advertisement---

सरस्वती विद्या मंदिर में अर्धवार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह संपन्न,सैकड़ों मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

On: October 15, 2025 3:24 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को अर्धवार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन वंदना सभा में धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय समिति के कोषाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने मां शारदे, ओम एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण कर किया गया।

मुख्य अतिथि श्री प्रसाद ने कक्षा अनुसार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को प्रगति पुस्तिका प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता पाने के लिए परिश्रम सबसे बड़ा मंत्र है। विद्यार्थी जीवन मेहनत और अनुशासन का समय है। जो बच्चे मेहनत करते हैं, वे भविष्य में सफलता के शिखर तक पहुंचते हैं। शिक्षा केवल अंक तक सीमित नहीं, यह संस्कार और आत्मविश्वास भी देती है। आज जिन बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, वे सभी के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने बच्चों और विद्यालय परिवार को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

वहीं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सह परीक्षा प्रमुख नीरज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह परीक्षाफल विद्यार्थियों की मेहनत और प्रतिस्पर्धा का परिणाम है। सभी ने शानदार प्रदर्शन किया है। वार्षिक परीक्षा में और बेहतर करने का अवसर अभी भी है। विद्यार्थियों को निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में सभी कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों के नामों की घोषणा की गई। जिनमें कक्षा अरुण से प्रथम स्थान आश्रय सिंह , द्वितीय स्थान हिमांशु कुमार, तृतीय स्थान वैदिका प्रिया। कक्षा उदय से प्रथम स्थान माहिर हसन, द्वितीय स्थान श्रेयस श्रीवास्तव, तृतीय स्थान शिवानी कुमारी। कक्षा प्रभात से प्रथम स्थान अर्पणा कुमारी, द्वितीय स्थान श्रेया कुमारी, तृतीय स्थान सुगंधा कुमारी। कक्षा प्रथम में प्रथम स्थान आदित्य कुमार गुप्ता, द्वितीय स्थान अतुल मेहता व आरोही पांडेय ,तृतीय स्थान आलिया सिंह राजपूत। कक्षा द्वितीय से प्रथम स्थान हर्षित कुमार यादव, द्वितीय स्थान रिपांशु कुमार, तृतीय स्थान आशीर्वाद सिंह। कक्षा तृतीय में प्रथम स्थान अलीना रानी, द्वितीय स्थान जयश प्रखर, तृतीय स्थान निदा फातिमा।

कक्षा चतुर्थ में प्रथम स्थान अक्षय कुमार, द्वितीय स्थान आदर्श कुमार, तृतीय स्थान फरहीन फातिमा। कक्षा पंचम अ में प्रथम स्थान आयुष कुमार, द्वितीय स्थान एकांश आर्य, तृतीय स्थान पुण्य प्रभात। कक्षा पंचम ब में प्रथम स्थान सनाया परवीन, द्वितीय स्थान निशि कुमारी, तृतीय स्थान परिधि कुमारी। कक्षा षष्ठ अ में प्रथम स्थान वैभव चौबे, द्वितीय स्थान आर्यन कुमार, तृतीय स्थान मयंक कुमार। कक्षा षष्ठ ब में प्रथम स्थान समप्रीति सिंहा, द्वितीय स्थान जानवी कुमारी, तृतीय स्थान नंदिनी कुमारी। कक्षा सप्तम अ में प्रथम स्थान अर्णव राज पांडे, द्वितीय स्थान नैतिक सोनी, तृतीय स्थान मनीष कुमार।

कक्षा सप्तम ब में प्रथम स्थान अर्पणा गुप्ता, द्वितीय आतिफा साहिन, तृतीय नवीन कुमार यादव। कक्षा अष्टम अ में प्रथम राज सौरभ तिवारी, द्वितीय रौनक कुमार, तृतीय अभिषेक कुमार। कक्षा अष्टम ब में प्रथम वैष्णवी कुमारी, द्वितीय शिवम गुप्ता, तृतीय दिव्या कुमारी। कक्षा नवम अ में प्रथम  रूद्रमणि कुमार, द्वितीय श्वेताभ  कुमार सिन्हा, तृतीय उत्सव राज।

कक्षा नवम ब में प्रथम वैष्णवी कुमारी, द्वितीय प्राची कुमारी, तृतीय आयुषी पांडेय। कक्षा दशम अ में प्रथम जैश कुमार, द्वितीय रंजन कुमार यादव,तृतीय अमिलेश कुमार लाल। कक्षा दशम ब में प्रथम यशफी रानी, द्वितीय सुकृति चौबे एवं गुंजा यादव, तृतीय स्नेहा कुमारी गुप्ता का नाम शामिल है। इन सभी मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में आचार्य कृष्ण कुमार पांडेय, नंदलाल पांडेय, सत्येंद्र प्रजापति, दिनेश कुमार, अविनाश कुमार, सुजीत दुबे, अशोक कुमार, कृष्ण मुरारी, प्रसून कुमार, रुपेश कुमार, हृषिकेश तिवारी, उमेश कुमार, हिमांशु झा, बिक्रम प्रसाद, नीति कुमारी, प्रियंवदा, आरती श्रीवास्तव, खुशबू सिंघल, रेणु पाठक, सलोनी, नेहा, तन्वी जोशी सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थी।

कार्यक्रम में मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन आचार्य सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव ने किया।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं

श्री बंशीधर नगर में उधार पैसे मांगने पर बवाल, महिला समेत 3 लोगों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश, आरोपी फरार

छठ पर्व की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे एसडीपीओ, थाना प्रभारी को दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश

ब्रेकिंग न्यूज़: चौपाटी रेस्टोरेंट मालिक हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह पुलिस मुठभेड़ में घायल, रिम्स में भर्ती