ख़बर को शेयर करें।

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा): बिशुनपुरा थाना परिसर में मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार, बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह, अंचल अमीन नीरज चौबे, राजस्व उप निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता की उपस्थिति में जमीन विवाद सहित विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से सुना गया तथा मौके पर ही कई मामलों का निष्पादन भी किया गया।

थाना दिवस का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्तर पर आमजनों की समस्याओं का समाधान करना तथा पुलिस-प्रशासन और जनता के बीच समन्वय स्थापित करना है। इस दौरान सबसे अधिक मामले भूमि विवाद, आपसी रंजिश एवं पारिवारिक कलह से जुड़े प्राप्त हुए। अधिकारियों ने पक्षकारों को विधिसम्मत समाधान के लिए प्रेरित किया और कहा कि हिंसा या झगड़े से समस्या और बढ़ जाती है। शांति और संयम से ही किसी भी विवाद का स्थायी समाधान संभव होता है।

मौके पर थाना प्रभारी राहुल सिंह ने उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए कहा कि थाना दिवस सिर्फ समस्याएं सुनने का मंच नहीं, बल्कि समाज में शांति और भाईचारा स्थापित करने का प्रयास है। उन्होंने यह भी कहा कि लोग विवाद की स्थिति में सीधे थाना या अंचल कार्यालय पहुंचें, न कि खुद से फैसला लेने का प्रयास करें। हम सभी पुलिस प्रशासन आपके लिए हैं। वहीं कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई।

अधिकारियों ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करके हम अपने और दूसरों के जीवन की रक्षा कर सकते हैं। खासकर दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने की अपील की गई एवं चारपहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाने की बात कही गई। वहीं वाहन चालकों से शराब पीकर वाहन न चलाने और ओवरलोडिंग से बचने की सलाह दी गई। थाना दिवस के इस आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों में संतोष देखा गया। उन्होंने प्रशासनिक पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से जनता को अपने अधिकारों और कानूनी प्रक्रिया की जानकारी मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *