उत्तराखंड: मोबाइल से रील बनाना हॉबी से पैशन बन गया है और लोग मोबाइल से रील बनाने के समय होश खो देते हैं। इसी तरह की ताज़ा घटना उत्तराखंड में घटी है। हरिद्वार जिले के रूड़की में पटरियों के किनारे वीडियो शूट करते समय 20 साल की इंजीनियरिंग छात्र की ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
20 वर्षीय वैशाली बुधवार शाम अपनी एक सहेली के साथ रहीमपुर रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर अपने मोबाइल से रील बना रही थी और इसी दौरान हरिद्वार से सहारनपुर की तरफ एक ट्रेन जा रही थी, उसकी चपेट में वैशाली आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सहेली से मिली सूचना पर वैशाली के परिवार के लोग और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।