---Advertisement---

दरभंगा:राम विवाह झांकी पर भारी पथराव,दो समुदायों में हिंसक झड़प,कई घायल

On: December 7, 2024 1:58 AM
---Advertisement---

भारी संख्या में पुलिस तैनात,खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज

बिहार: दरभंगा जिले के तरौनी में राम विवाह की झांकी पर मस्जिद के पास भारी पथराव के बाद माहौल इस कदर बिगड़ा कि दोनों पक्षों में खूब लाठी डंडे भी चले। इस झड़प में कई लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस फिलहाल स्थिति नियंत्रित होने का दावा कर रही है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस पत्थरबाजों की पहचान के लिए अब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जिला प्रशासन के अधिकारी इलाके में कैंप कर रहे हैं। दोनो पक्षों से बात कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राम विवाह पंचमी के मौके पर तरौनी गांव से निकाली जा रही झांकी एक मस्जिद के पास पहुंची तो जुलूस पर पथराव शुरू हो गया। इसके बाद दोनों गुटों की तरफ से ईंट-पत्थर फेंके जाने लगे। शुक्रवार शाम को देखते ही देखते हालात इतने बिगड़ गए कि जिस गली से विवाह पंचमी की बारात निकलनी थी, वहां पत्थर-ही पत्थर नजर आने लगे।

अलर्ट मोड पर पुलिस

एक पक्ष दूसरे पक्ष के आमने-सामने आ गए और जमकर लाठी डंडे और पत्थरबाजी हुई। इसमें कई लोगो को चोटें भी आई हैं। इसके बाद भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष से बात कर हालात पर काबू किया। अब भी इलाके में तनाव है। इसको लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है। दरभंगा में माहौल खराब करने की कोशिश नगर थाना के बाजीतपुर इलाके में की गई है। जहां एक मस्जिद के पास वाले मोड़ पर रामविवाह के जुलूस के पहुंचते ही दूसरे समुदाय के लोगों ने पहले तो बारात को रोक दिया। इसके बाद पत्थरबाजी करने लगे।

20 साल से अधिक समय से निकल रही राम विवाह की बारात

दरभंगा में जिस विवाह पंचमी के जुलूस पर पथराव किया गया है। उसके बारे में लोगों का कहना है कि पिछले बीस साल से भी अधिक समय से यहां राम विवाह की बारात निकलती है। इसके पहले कभी ऐसा उपद्रव नहीं हुआ लेकिन इस बार अचानक मस्जिद के पास बारात पहुंचते ही पथराव शुरू कर दिया गया।

जांच में जुटी पुलिस

प्रशासन का दावा है कि दरभंगा में पथराव के बाद हालात काबू में हैं लेकिन हिंसा क्यों भड़की? आखिर वो कौन लोग हैं? जो मिथिला में राम विवाह की झांकी पर पथराव कर माहौल खराब करने की कोशिश में लगे थे। इसकी जांच हो रही है।

समय रहते स्थिति पर पाया गया काबू

एसडीएम विकास कुमार ने कहा कि राम विवाह झांकी मस्जिद के पास से वापस चली गई। इसी दौरान किसी बात को लेकर दो समुदाय के बीच कुछ बहस हुई। इसके बाद मामला बिगड़ गया। समय रहते स्थिति पर काबू कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि CCTV फुटेज खंगालकर दोषियों को चिन्हित कर सख्त सजा दी जाएगी।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now