रांची: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 3 जुलाई को अपने आवास पर राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक को लेकर सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है। बैठक में हेमंत कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। यह भी चर्चा है कि हेमंत सोरेन को नेतृत्व सौंपने पर भी विधायक अपनी राय दे सकते हैं।
हेमंत सोरेन पांच महीने जेल में रहने के बाद 28 जून को जमानत पर रिहा हुए हैं। इसके बाद सत्तारूढ़ गठबंधन की यह पहली बड़ी बैठक है। विधायकों को भेजी गई सूचना में बताया गया है कि इसमें आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विचार-विमर्श होगा। सत्तापक्ष के सभी विधायकों को बैठक में उपस्थित रहने को कहा गया है।