शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर( गढ़वा):– रामनवमी पर्व को लेकर हर तरफ भगवा माहौल हो गया है। पूरे शहर को भगवा ध्वज से पाट दिया गया है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के अवसर पर हिंदू सेना के तत्वाधान में शनिवार को भव्य शोभा यात्रा निकाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में सनातनी हिंदू राम भक्तों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाइक जुलूस निकाला। भगवा ध्वज लहराते हुए राम भक्तों ने जय श्री राम…जय श्री राम के जयकारों से पूरा क्षेत्र राम नाम से गुंजायमान हो गया।
शोभायात्रा में बड़ी संख्या में युवाओं ने भगवा ध्वज लेकर मोटरसाइकिल पर चल रहे थे। राम भक्तों की टोली गोसाईबाग स्थित लालाबागी से मुख्य बाजार होते बस स्टैंड,अहिपुरवा मोड, हेन्हो मोड भवनाथपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर हुए पाल्हे कलां स्थित आशुतोष महादेव मंदिर तक मोटरसाइकिल पर सवार होकर भगवा ध्वज लहराते हुए पहुंच। पुनः वापसी में बस स्टैंड पहुंचकर शोभायात्रा संपन्न हुआ। इस दौरान शोभायात्रा में हिंदू संगठन के सदस्यों ने शौर्य प्रदर्शन किया।
शोभायात्रा में विभिन्न गांवों से आए युवाओं की टोली डीजे की धुन व जय श्री राम के जयकारों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क से गुजर रहे थे। मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल राम भक्तों ने पूरा सड़क एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम.. जय हनुमान.. हर हर महादेव के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा। सभी राम भक्तों ने अपने-अपने मोटरसाइकिल पर भगवा ध्वज बांधकर तथा भगवा ध्वज लहराते हुए बड़ी संख्या में युवाओं का जनसैलाब देखने योग रहा।
