---Advertisement---

जमशेदपुर:भाजपाईयों पर साकची थाना में मुकदमा दर्ज करना प्रशासन की हिटलरशाही:विकास सिंह

On: June 15, 2025 3:24 AM
---Advertisement---

साकची थानेदार के देख रेख में होता है साकची में अवैध कारोबार एवं अतिक्रमण:विकास सिंह

जमशेदपुर:बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी एवं जन सुविधा मंच के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के द्वारा साकची थाना में अवैध कारोबार एवं साकची बाजार के भीतर अतिक्रमण के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया था । प्रदर्शन के उपरांत जिला प्रशासन के द्वारा सभी प्रदर्शनकारियों के ऊपर कई धाराओं को लगाते हुए मुकदमा दर्ज कर दिया गया । मुकदमा दर्ज का कड़ा विरोध करते हुए भाजपा के पूर्व नेता ने कहा कि जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक एक बार स्वयं पैदल अगर साकची बाजार का दौरा कर लेंगे तो उन्हें यथास्थिति समझ में आ जाएगी । विकास सिंह ने कहा सैकड़ों वर्षों से करोड़ों की लागत के दुकान के मालिक आज अतिक्रमणकारियो के सामने डर के साए में जी कर अपना कारोबार कर रहे हैं और यह सब जिला प्रशासन विशेष कर साकची के थानेदार के जानकारी में हो रहा है । साकची बाजार के भीतर फुटपाथ और बीच सड़क पर लगे दुकान के कारण आम लोगों का चलना दुश्वार हो गया है । थानेदार का मुख्य उद्देश्य यह है की जितनी अधिक से अधिक दुकानें लगेगी उतनी अधिक से अधिक अवैध कमाई उनकी होगी इसीलिए वह मौन रहते हैं जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के महज एक किलोमीटर की दूरी में साकची बाजार के सड़क अतिक्रमण करके खुलेआम गुंडागर्दी की जा रही है और जिला प्रशासन मौन बैठा हुआ है गलत कार्यों का विरोध और प्रतिकार करना कहीं से भी गलत नहीं है और जो लोग इस गलत कार्यों का विरोध कर रहे हैं उनके ऊपर मुकदमा दर्ज करके साकची थाना प्रभारी के डराने का प्रयास किया जा रहा है विकास सिंह ने कहा पूरे एक वर्ष में सबसे अधिक देह व्यापार के मामले साकची थाना अंतर्गत ही सामने आए हैं । विकास सिंह ने कहा कि केवल मोटी उगाही के कारण साकची थाना प्रभारी कानून को हांसिए में रख रहे हैं । विकास सिंह ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी साकची बाजार के सड़कों में अतिक्रमण किए हुए लोगों के ऊपर कारवाई करने से डरता है और कमाई का एक मोटा जरिया देखकर उसके साथ छेड़छाड़ नहीं करता जिसका खामियाजा आम जनता के साथ-साथ वर्षों से करोड़ों रुपए की लागत से बने दुकानदार को भुगतना पड़ रहा है ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now