---Advertisement---

आरा में भीषण सड़क हादसा; एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 2 घायल

On: August 22, 2024 8:22 AM
---Advertisement---

आरा (बिहार): आरा जिले के गजराजगंज ओपी अन्तर्गत आरा-बक्सर हाईवे पर बीबीगंज गांव के पास गुरुवार को एक भीषण हादसा हो गया। दरसअल, हाईवे पर रेलिंग से तेज रफ्तार कार टकरा गई। इस सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के बताए जाते हैं। इस हादसे में दो लोग बाल-बाल बचे है और घायल हैं। दोनों को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गाड़ी में कुल 7 लोग सवार थे जिसमें 3 पुरुष और 2 महिला की मौत हो गई है। जबकि घर की बहू और एक बच्ची घायल है। ये सभी लोग एक्सयूवी गाड़ी में सवार होकर यूपी के विंध्याचल से दर्शन कर लौट रहे थे। सभी मृतक और घायल अजीमाबाद थाना क्षेत्र के कमरियांव गांव के रहने वाले हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now