इस्लामाबाद: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद स्थित सुप्रीम कोर्ट परिसर में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। कोर्ट की इमारत के बेसमेंट में हुए जोरदार विस्फोट ने अफरा–तफरी मचा दी। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे में कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, धमाका सुप्रीम कोर्ट के बेसमेंट स्थित कैफेटेरिया क्षेत्र में हुआ। माना जा रहा है कि गैस सिलेंडर फटने के कारण यह हादसा हुआ। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि पूरी इमारत हिल उठी और आसपास दहशत फैल गई। धमाके के तुरंत बाद कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों, कर्मचारियों और अन्य लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाया गया।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा गया कि ब्लास्ट की वजह से इमारत के कुछ हिस्सों को मामूली नुकसान पहुंचा है। वहीं, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धमाका उस समय हुआ जब एक तकनीशियन एसी प्लांट के पास रखरखाव का काम कर रहा था। अधिकारियों का कहना है कि एसी तकनीशियनों को सबसे अधिक चोटें आई हैं। एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसके शरीर का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा जल गया है।
कोर्ट की कार्यवाही भी रुकी
समा न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट से पहले कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। धमाके के बाद सुनवाई को तत्काल स्थगित कर दिया गया। कोर्ट नंबर 6 को इससे सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है।
विस्फोट के बाद सुरक्षा एजेंसियां और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि प्रारंभिक आशंका गैस सिलेंडर विस्फोट की ही जताई जा रही है।
हादसे के बाद कोर्ट परिसर में सुरक्षा और सख्त कर दी गई है। फिलहाल घायल लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।













