---Advertisement---

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में जोरदार धमाका, बेसमेंट में ब्लास्ट से 12 लोग घायल

On: November 4, 2025 4:30 PM
---Advertisement---

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद स्थित सुप्रीम कोर्ट परिसर में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। कोर्ट की इमारत के बेसमेंट में हुए जोरदार विस्फोट ने अफरा–तफरी मचा दी। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे में कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, धमाका सुप्रीम कोर्ट के बेसमेंट स्थित कैफेटेरिया क्षेत्र में हुआ। माना जा रहा है कि गैस सिलेंडर फटने के कारण यह हादसा हुआ। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि पूरी इमारत हिल उठी और आसपास दहशत फैल गई। धमाके के तुरंत बाद कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों, कर्मचारियों और अन्य लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा गया कि ब्लास्ट की वजह से इमारत के कुछ हिस्सों को मामूली नुकसान पहुंचा है। वहीं, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धमाका उस समय हुआ जब एक तकनीशियन एसी प्लांट के पास रखरखाव का काम कर रहा था। अधिकारियों का कहना है कि एसी तकनीशियनों को सबसे अधिक चोटें आई हैं। एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसके शरीर का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा जल गया है।



कोर्ट की कार्यवाही भी रुकी

समा न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट से पहले कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। धमाके के बाद सुनवाई को तत्काल स्थगित कर दिया गया। कोर्ट नंबर 6 को इससे सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है।

विस्फोट के बाद सुरक्षा एजेंसियां और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि प्रारंभिक आशंका गैस सिलेंडर विस्फोट की ही जताई जा रही है।

हादसे के बाद कोर्ट परिसर में सुरक्षा और सख्त कर दी गई है। फिलहाल घायल लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

दिल्ली ब्लास्ट में बड़ा खुलासा, मसूद अजहर के भतीजे की पत्नी से सीधे संपर्क में थी डॉक्टर शाहीन

दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ा एक्शन, IMA ने डॉक्टर शाहीन की सदस्यता रद्द की

दाऊद के ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़, पार्टियों में शामिल होते थे बड़े-बड़े बॉलीवुड सेलिब्रिटीज

दिल्ली ब्लास्ट: आतंकी डॉ. उमर के घर को IED से उड़ाया, पुलवामा में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन

एमजीएम अस्पताल का सी आर्म मशीन खराब,ऑपरेशन के इंतजार में तड़प रहे हैं मरीज,DC करें हस्तक्षेप: विकास सिंह

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में मुख्य योग शिक्षक का प्रशिक्षण संपन्न,जमशेदपुर के योग शिक्षकों को स्वामी रामदेव ने किया सम्मानित