एक ओर उमस भरी गर्मी और दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्र की बिजली व्यवस्था एक बार फिर ध्वस्त, जनता परेशान

Estimated read time 0 min read
Spread the love

जमशेदपुर: झारखंड में मानसून ने दस्तक दी थी और फिर फिलहाल भीषण गर्मी पड़ रही है बारिश नदारद है। लोगों में त्राहिमाम मचा हुआ है। इसी बीच परसुडीह जैसे ग्रामीण क्षेत्र की की व्यवस्था है फिर से एक बार ध्वस्त हो गई है। रात दिन बिजली की आंख मिचौली जारी है। अभी सुबह ही तकरीबन 6:15 बजे पावर गुल हो गई उसके बाद घंटों बाद बिजली आई उसके बाद से भी आंख मिचौली जा रही है फिलहाल तकरीबन 10:45 बजे से बिजली गुल है।

बता दें कि पिछले माह में भी बिजली व्यवस्था चरमराई विधि लोगों में त्राहिमाम मचा हुआ था। इधर पिछले कुछ दिनों से व्यवस्था में सुधार हुआ था लेकिन फिर से वही हालात है।

बरसात की उमस भरी गर्मी से तो आप वाकिफ ही होंगे। लोगों के पास छटपटाने और बिजली विभाग को कोसने के अलावा कोई चारा नहीं है।

वही जिस तरह बिजली गुल हो रही है लोग परेशान रहे पिछले कई माह से लोग बिजली संकट से जूझ रहे हैं और आगामी चुनाव में सत्तारूढ़ सरकार के खिलाफ या मुद्दा बनने की भी संभावना है। क्योंकि जनता मन ही मन सरकार और बिजली विभाग कोस रही है।