बिशुनपुरा: अंचलाधिकारी द्वारा अवैध बालू भंडारण मामले में 9 नामजद सहित पांच अज्ञात पर दर्ज कराई गई प्राथमिकी

Estimated read time 1 min read
Spread the love

गढ़वा :- पतिहारी पंचायत में पतिहारी एवम दर में अवैध रूप से बालू भंडारण मामले में बिशुनपुरा अंचलाधिकारी निधी रजवार ने 9 नामजद सहित पांच अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी। अंचलाधिकारी निधि रजवार ने बिशुनपुरा थाना में जांच प्रतिवेदन देकर बिशुनपुरा प्रखंड के पतिहारी व दर गांव में अवैध रूप से सैकड़ो ट्रेक्टर बालू भंडारण मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। जिसमे ग्राम पतिहारी के सुकरूदिन अंसारी, नेसार अंसारी, ज्याउल हक अंसारी तथा ग्राम दर के सीताराम बेदिया, मंजूर अंसारी, अकरम अंसारी, नजमुदिन अंसारी, गुलाम रजा तथा शौकत अंसारी का नाम शामिल है। वहीं ग्राम पतिहारी में नदी किनारे पांच अज्ञात लोगों के द्वारा जगह जगह पर अवैध बालू भंडारण पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस सम्बंध में बिशुनपुरा थाना प्रभारी बुद्धराम सामद ने कहा कि अवैध बालू भंडारण मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा इसकी कार्यवाही की जा रही है।

बताते चलें की इस विषय में पतिहारी पंचायत मुखिया रबैया फिरदौसी तथा मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना अंसारी द्वारा बीते दिन 17 जून 2023 को बंशीधर नगर अनुमंडल पदाधिकारी को आवदेन दिया गया था। जिसमें उन्होंने अवैध बालू भंडारण एवं उसकी उच्च दर पर बिक्री की बात बताई थी।

बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन