मणिकेश्वर महादेव मंदिर में सावन माह में आने वाले श्रद्धालुओं की विधि व्यवस्था को लेकर की गई विशेष बैठक

Estimated read time 1 min read
Spread the love

लातेहार :- मनिका प्रखंड मुख्यालय स्थित मणिकेश्वर महादेव मंदिर मानिकडीह परिसर में दिन रविवार को बैठक किया गया। जिसमे 3 जुलाई से शुरू होने वाला सावन माह में मंदिर में पूजा अर्चना करने बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को विधि व्यवस्था को लेकर बैठक किया गया। वहीं सभी के सर्वसम्मति से मंदिर कमेटी का विस्तार भी किया गया। जिसमें सभी के सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद का प्रभार अमरदीप कुमार, उपाध्यक्ष बली यादव, सचिव मनदीप कुमार, बसंत राम, उप सचिव संतोष यादव, कोषाध्यक्ष मनोज यादव, मंच संचालन नागेंद्र यादव, गोविंद कुमार.

सांस्कृतिक कार्यक्रम के अध्यक्ष अमिताभबच्चन तुरी, मिडिया प्रभारी नागेंद्र यादव,व्यवस्थापक चंदन यादव, बिरझु सिंह,और सदस्य कमलेश यादव, सुनील यादव, निर्मल उराव, संजय यादव, पवन यादव, सुरेंद्र उराव, बिरेंद्र उराव, सुदामा यादव, संदीप गुप्ता, नीरज गुप्ता, अर्जुन यादव, नंदन यादव, संजय यादव (छोटे), प्रदीप यादव, दिलीप विश्वकर्मा, सतीश यादव, और संरक्षक में सेठा यादव, राजेश्वर यादव, गुलाबी यादव, हीरा यादव, प्रयाग यादव, नथुनी यादव, कृपाल सिंह, अखिलेश पाठक, उमेश प्रसाद यादव, रामजीत भुईयां, सरयू प्रसाद, मकसूदन प्रसाद, रूपन यादव, शिवबिहारी प्रसाद, अंतु सिंह इन लोगो को प्रभार दिया गया। वहीं कमेटी के लोग ने बताया की इस वर्ष दो माह सावन है। और दो माह भव्य तरीके से मेला का आयोजन किया जाएगा। वहीं उन्होंने ने बताया की इस वर्ष मंदिर परिसर में लगने वाला दुकान का लॉटरी किया जायेगा। और आस पास गांव के लोग शिव भक्तजनों भारी संख्या में लोग मंदिर में आकर इस वर्ष भव्य मेला आयोजन का लुप्त ले। मौके पर काफ़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।