---Advertisement---

अबुआ आवास की आड़ में लूट! सगमा मुखिया पति पर आवास लाभुकों से अवैध वसूली का आरोप

On: May 7, 2025 6:07 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– सगमा प्रखंड के सोनडीहा पंचायत में संचालित अबुआ आवास योजना में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है। मंगलवार को सोनडीहा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन सौंपकर पंचायत के मुखिया पति हनुमंत कुमार यादव पर आवास योजना का लाभ दिलवाने के एवज में प्रत्येक लाभुक से 30-30 हजार रुपये की अवैध वसूली करने का गंभीर आरोप लगाया है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लाभुकों — दुलारी देवी, अनीता देवी, विजय राम, विश्वनाथ राम, हरिहर राम आदि — से मुखिया पति ने यह कहकर पैसे लिए कि यह राशि अधिकारियों को देने के लिए आवश्यक है ताकि आवास योजना की राशि स्वीकृत हो सके। आरोप है कि आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीणों ने किसी तरह मवेशी बेचकर अथवा कर्ज लेकर यह रकम इकट्ठा की और मुखिया पति को दी, परंतु आवास योजना की स्वीकृति न होने के साथ-साथ अब तक उनका पैसा भी वापस नहीं किया गया है। जब लाभुकों ने पैसा लौटाने की मांग की तो मुखिया पति ने साफ इनकार कर दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में पूर्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी व जिला उपायुक्त को भी आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाई गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब पुनः एसडीओ के समक्ष गुहार लगाई गई है।

एसडीओ ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि दो दिनों के भीतर वे स्वयं मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेंगे। आवेदन देने वालों में दुलारी देवी, अनीता देवी, अजय राम, हरिहर राम, विश्वनाथ राम, विजय राम, राजनाथ राम सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

छठ महापर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं

श्री बंशीधर नगर में उधार पैसे मांगने पर बवाल, महिला समेत 3 लोगों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश, आरोपी फरार

छठ पर्व की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे एसडीपीओ, थाना प्रभारी को दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश