---Advertisement---

रामगढ़: चलती ट्रेन से पति ने पत्नी को दिया धक्का, एक साल पहले दोनों ने किया था प्रेम विवाह

On: July 4, 2025 8:46 AM
---Advertisement---

रामगढ़: जिले के पतरातू थाना क्षेत्र के किरीगढा गांव के पास रेलवे लाइन पर एक महिला गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाई गई। घायल महिला की पहचान खुशबू देवी के रूप में हुई है। वह पोल संख्या 124/2 और 124/4 के बीच स्थित एक नाले के पास पड़ी मिली। सुबह ड्यूटी के दौरान रेलवे कर्मी आकाश पासवान ने खुशबू को देखा और तुरंत आरपीएफ को सूचना दी। स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से 108 एंबुलेंस बुलाई गई और खुशबू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि खुशबू को उसके पति शंकर कुमार ने चलती बनारस-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन से धक्का दिया था। एक साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था। खुशबू उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के गौड़ाचौरा गांव की निवासी हैं, जबकि शंकर गोरखपुर से है। आरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने इंस्टाग्राम के माध्यम से खुशबू के परिजनों को इस घटना की जानकारी दी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now