ख़बर को शेयर करें।

IBPS Clerk Vacancy 2025: आईबीपीएस ने बड़े पैमाने पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) क्लर्क भर्ती 2025 के तहत 10277 योग्य उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी देगा। इच्छुक उम्मीदवार IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू भी हो गई है। आईबीपीएस क्लर्क के लिए 1 अगस्त से ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने शुरू हो गए हैं। जिसकी अंतिम तिथि 21 अगस्त है। आईबीपीएस क्लर्क की यह गवर्नमेंट जॉब बैंक ऑफ इंडिया (BOI), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), कैनरा बैंक, इंडियन बैंक समेत कुल 11 सरकारी बैंकों के लिए निकाली गई हैं।

आईबीपीएस क्लर्क के कुल 10,227 पदों में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में 1315 पदों पर भर्तियां होंगी। उसके बाद कर्नाटक में 1170 पद, महाराष्ट्र में 1117 पद, तमिलनाडु में 894 पद, गुजरात में 753 पद, मध्य प्रदेश में 601 पद, पश्चिम बंगाल में 540 पद, दिल्ली में 416 पद, आंध्र प्रदेश में 367 पद, केरल में 330 पद, राजस्थान में 328 पद, बिहार में 308 पद, पंजाब में 276 पद, तेलंगाना में 261 पद, ओडिशा में 249 पद, छत्तीसगढ़ में 214 पद और असम में 204, झारखंड में 106 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।इसी तरह अन्य राज्यों में भी कुछ-कुछ पदों पर भर्तियां होंगी।

शैक्षणिक योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री वाले कैंडिडेट इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर ऑपरेशन/ लेंग्वेज में प्रमाणपत्र/डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए/ हाईस्कूल/कॉलेज/संस्थान में कंप्यूटर/आईटी विषय के रूप में अध्ययन किया होना चाहिए।

आयु सीमा

कैंडिडेट्स की उम्र कम से कम 20 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए यानी उम्मीदवारों का जन्म 2 अगस्त 1997 से पहले और 1 अगस्त 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमानुसार ऊपरी उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

जनरल व ओबीसी – 850

एससी, एसटी व दिव्यांग – 175 रुपये

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा और मेंस परीक्षा शामिल है। प्रारंभिक परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके लिए 60 मिनट का समय मिलेगा। इसमें अंग्रेजी विषय से 30 प्रश्न, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 35 प्रश्न और रीजनिंग के 35 प्रश्न शामिल होंगे। इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फिर मेंस परीक्षा देनी होगी, जो कुल 200 अंकों की होगी। इस भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2025 में किया जाएगा। इस परीक्षा में जो भी कैंडिडेट सफल होंगे, उन्हें फिर मेंस परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जिसका आयोजन नवंबर 2025 में किया जाएगा। फिर जो अभ्यर्थी मेंस परीक्षा में सफल होंगे, उनकी मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और उसी के आधार पर उनका चयन होगा। आपको बता दें कि चयनित उम्मीदवारों को ₹24,050 से ₹64,480 तक की मासिक सैलरी के साथ अन्य सरकारी भत्ते भी मिलेंगे।

कैसे करें आवेदन

IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं।

पहले बेसिक डिटेल्स भर कर रजिस्ट्रेशन करें।

दिए गए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।

अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें एवं अन्य जानकारी भरें।

अंतिम रूप से फॉर्म की समीक्षा करें और आवेदन शुल्क जमा करें।

सबमिट कर प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें।