चाईबासा : जराईकेला थाना क्षेत्र के सारंडा जंगल में नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को टारगेट करने के लिए लगाए गए आईईडी ब्लास्ट में दीघा गांव की रहने वाली 10 वर्षीय नाबालिग बच्ची की मौत हो गई। जो जंगल में पता चुनने गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जय मासी हेरेंज की बेटी सिरिया हेरेंज (10 वर्ष) सुबह करीब 9 बजे जंगल में सियाल पत्ता चुनने गई थी. इस दौरान उसका पैर अनजाने में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए आईईडी विस्फोटक के ऊपर पड़ा. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई और उसके पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.
पुलिस अधीक्षक अमित रेनू ने घटना की पुष्टि की है. शव को एंबुलेंस से मनोहरपुर लाया जा रहा है.








