---Advertisement---

‘बाबरी मस्जिद बनकर रहेगी, दम है तो रोक लो’, हुमायूं कबीर का ममता बनर्जी को खुला चैलेंज

On: December 5, 2025 9:40 AM
---Advertisement---

कोलकाता/मुर्शिदाबाद: तृणमूल कांग्रेस से निलंबन के बाद मुर्शिदाबाद के विधायक हुमायूं कबीर ने राजनीतिक मोर्चा संभालते हुए नई पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। बाबरी मस्जिद के नाम से मस्जिद निर्माण की घोषणा को लेकर पार्टी द्वारा की गई कार्रवाई के बाद कबीर ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी तीखे हमले बोले हैं।

2026 में ममता बनर्जी एक्स-सीएम होंगी

पत्रकारों से बातचीत में कबीर ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में राजनीतिक परिदृश्य पूरी तरह बदल जाएगा। उन्होंने दावा किया, “साल 2026 में ममता बनर्जी सीएम नहीं बनेंगी। वह शपथ नहीं ले पाएंगी और एक्स सीएम कहलाएंगी।”

मस्जिद निर्माण पर डटे कबीर

कबीर ने कहा कि उन्होंने मस्जिद के प्रस्तावित स्थल की पहचान कर दी है और 6 दिसंबर को नींव रखने का फैसला बरकरार है।
उन्होंने आगे कहा, “जमीन कितनी है, यह बताने की जरूरत नहीं। हमने नींव रखने की बात कही है और करके दिखाएंगे। इस्लामिक हॉस्पिटल, मुसाफिरखाना, होटल, हेलिपैड, पार्क और मेडिकल कॉलेज तक बनाएंगे। मुझे कोई नहीं रोक सकता, यह मेरा चैलेंज है।”

बता दें कि हुमायूं कबीर द्वारा प्रस्तावित मस्जिद का नाम बाबरी मस्जिद रखा गया है, जिसके बाद स्थानीय स्तर पर विवाद तेज हो गया है। कई हिंदूवादी संगठनों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए चेतावनी दी है।

सीएम पर आरोप

कबीर ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरएसएस के बढ़ते प्रभाव को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “2011 में ममता बनर्जी जब सीएम बनीं, तब बंगाल में 500 से भी कम आरएसएस के स्वयंसेवक थे। आज 12,000 से अधिक हैं। इससे ही पता चलता है कि वे किसके लिए काम कर रही हैं।”

जगन्नाथ मंदिर सरकारी खर्चे से बनवाया, तो मस्जिद पर आपत्ति क्यों

सत्तारूढ़ सरकार पर निशाना साधते हुए कबीर ने कहा कि मुसलमानों के हित में सरकार ने क्या किया, यह सामने आकर बताना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया, “सरकारी कोष से जगन्नाथ मंदिर का निर्माण किसने कराया? 1,100 करोड़ की जमीन मंदिर के लिए दी गई। अगर मैं मस्जिद बना रहा हूं तो इन्हें परेशानी क्यों हो रही है?”

नई पार्टी के जरिए चुनावी मैदान में उतरेंगे कबीर

टीएमसी छोड़ने के बाद कबीर ने साफ किया कि वे अपनी नई पार्टी के बैनर तले आगामी चुनाव में उतरेंगे। वोट प्रतिशत और चुनावी संभावनाओं पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “चुनाव में क्या होगा, यह समय बताएगा। हम पूरी तैयारी के साथ मैदान में हैं।”

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

जुगसलाई और परसुडीह में यातायात समस्या को लेकर ट्रैफिक डीएसपी से मिली सेवा ही लक्ष्य संस्था,7 सूत्री मांग पत्र सौंपा

जमशेदपुर: खौफनाक कांड, 50 वर्षीय व्यक्ति ने 7 वर्षीय नाबालिग का किया रेप, गंभीर

मनरेगा का नाम बदला, अब कहलाएगा ‘पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना’, मिलेगा 125 दिनों का गारंटीड रोजगार

4 गर्लफ्रेंड्स, 3 को किया प्रेग्नेंट… SDM को मारा थप्पड़, फर्जी IAS के कारनामे जानकर रह जाएंगे हैरान

‘पुलिस, दुकानदार, दोस्त तुम्हें मारने की साजिश… तुम्हारी मां सबसे बड़ी दुश्मन’, AI के इशारे पर बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, फिर किया सुसाइड

म्यांमार में अस्पताल पर एयरस्ट्राइक, 35 की मौत; 80 घायल