---Advertisement---

श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के उपलक्ष में आईआईटी धनबाद के छात्रों ने बनाया इलेक्ट्रॉनिक रथ…

On: June 19, 2023 7:04 AM
---Advertisement---

धनबाद :- भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा 20 जून को निकाली जाएगी. धनबाद में भी इसे लेकर तैयारी जोरों पर है. इस्कॉन मंदिर समिति की ओर से इलेक्ट्रोनिक रथ पर भगवान की यात्रा निकाली जाएगी. रथ को आईआईटी-आईएसएम के छात्रों द्वारा खास तौर पर सजाया जा रहा है. इसकी ऊचाई 45 फीट होगी. रास्ते में पेड़ या तार आने पर इसकी हाईट रिमोर्ट से एडजस्ट हो जाएगी. यात्रा के दौरान इसकी सुदंरता आकर्षण का केंद्र रहेगी.

मंदिर के पुजारी प्रेमदास ने बताया कि भागवान जगन्नाथ को प्रसन्न करने के लिए यात्रा प्ररंभ होने से पहले ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी. रथ यात्रा के दौरान लोग श्रद्धावस इसके आगे-आगे झाड़ू लगाते चलते हैं. रथ यात्रा दुर्गा मंडप सरायढेला से गोल्फ ग्राउंड तक जाएगी. पांच स्थानों स्टील गेट, सरायढेला, हीरापुर, रणधीर वर्मा चौक, प्रगति हॉस्पिटल के सामने रथ रोककर 56 भोग भगवान अर्पण किया जाएगा. रथ यात्रा के मार्ग पर व्यापारियों द्वारा फल एवं शरबत वितरण कर भक्तों की विशेष सेवा की जाएगी. रथ में अनेक प्रकार की झांकियां भी होंगी.

बंगाल के पारम्परिक तरीके से भी भगवान जगन्नाथ का विशेष रूप से स्वागत होगा. पूरी यात्रा के दौरान धनबाद के नवयुवकों द्वारा विशेष संकीर्तन भी होगा. इस दिन 25 हजार से भी ज्यादा भक्तों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की गई है. गोल्फ ग्राउंड में संध्या 5 बजे से प्रसाद का वितरण किया जाएगा. यह सिलसिला रात 10 बजे तक जारी रहेगा. गोल्फ ग्राउंड में गुंडीचा मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें भगवान जगन्नाथ, बलदेव सुभद्रा विराजमान होंगे. गोल्फ ग्राउंड में पुष्पांजलि, आरती, कथा, कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इस्कॉन द्वारा पूरे भारत में 400 से भी अधिक स्थानों पर रथ यात्रा निकाली जा रही है.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now