---Advertisement---

पलामू में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, 600 पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार

On: May 18, 2025 2:29 PM
---Advertisement---

पलामू: जिले में एक राज्य कर पदाधिकारी द्वारा छोड़े जाने वाले ट्रक से पुलिस ने 600 पेटी शराब बरामद की है। डाल्टनगंज के राज्य कर पदाधिकारी ने 13 मई को रेडीमेड गारमेंट से भरा एक ट्रक जब्त कर टीओपी टू परिसर में रखा था। अगले दिन जांच के दौरान ट्रक का चालक फरार हो गया और अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। 16 मई की रात को कर विभाग ने टीओपी टू प्रभारी राकेश कुमार को एक पत्र देकर कहा कि वाहन मालिक ने टैक्स जमा कर दिया है। उन्होंने नए चालक सुरिंदर सिंह को ट्रक सौंपने को कहा। पुलिस को शक हुआ और जांच शुरू की। एसपी के निर्देश पर दंडाधिकारी की मौजूदगी में ट्रक की जांच की गई। 

कपड़े के बोरों के बीच छिपाकर रखी गई 600 पेटी विदेशी शराब (Royal Stag एवं McDowells No-01 Original) बरामद की गई, जिन पर “For Sale in Punjab Only” अंकित था। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार चालक सुरीन्दर सिंह, पिता- सुरजीत सिंह, पता- हाउस नं-336, कुचा प्रताप, वार्ड नं-04, खन्ना, लुधियाना, पंजाब ने बताया कि यह शराब वाहन मालिक तगा राम द्वारा पंजाब से भेजी गई थी। महेन्द्र यादव उर्फ धोनी (तिलैया) तथा पप्पु साव (बरही) द्वारा इसे बरही व कोडरमा में उतारकर स्प्रिट मिलाकर दोहरी बोतल बनाकर झारखंड लेबल लगाकर बिहार में बेचने की योजना थी। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 32 लाख रुपए है।

शहर थाने में राजस्थान के ट्रक मालिक तगा राम, भागे हुए चालक मोहन, नए चालक सुरिंदर सिंह और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now