श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– श्री बंशीधर नगर मुख्यालय में सोमवार को धूमधाम से शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इसके पूर्व गाजे-बाजे की धुन पर श्रद्धालु जमकर थिरके। सबसे पहले भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। हवन यज्ञ के पश्चात श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया। शहर में विभिन्न जगहों पर पंडाल बनाकर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गई थी। शहर के चेचरिया पुल के निकट टेंपू चालक संघ, भवनाथपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के निकट कमांडर चालक संघ, बगल में ही टेंपो चालक संघ सहित अन्य स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गई थी। इन सभी स्थानों पर सोमवार को पंडित जी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात हवन यज्ञ कर पूर्णाहुति किया गया। हवन में आहूतियां डालकर देवशिल्पी से सुख-समृद्धि की कामना की। हवन यज्ञ के बाद भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का विसर्जन नदियों में धूमधाम से किया गया। विसर्जन यात्रा बाजे-गाजे के साथ निकाली गई, इस दौरान भक्तों ने पूरे रास्ते जमकर थिरकते रहे। वहीं जगह- जगह विराजित प्रतिमा का विसर्जन का दौर दोपहर से शाम तक चलता रहा। भवनाथपुर मोड़ स्थित टेंपू चालक संघ की ओर से प्रतिमा विसर्जन के दौरान रास्ते भर राहगीरों को प्रसाद बांटा। रास्ते में भगवान विश्वकर्मा के जयकारे लगाए गए।