---Advertisement---

कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक, संचालित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए

On: January 18, 2024 8:32 AM
---Advertisement---

खूंटी: उपायुक्त, श्री लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

उपायुक्त ने कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे- पोस्ट मैट्रिक, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, बिरसा आवास निर्माण योजना, सरना स्थल घेराबंदी योजना सहित अन्य योजनाओं की क्रमवार समीक्षा करते हुए उचित निर्देश दिये गए। 

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत चयनित लाभुकों को पशु वितरण कराने, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

समीक्षा के दौरान लघु सिंचाई के सम्बन्धित पदाधिकारी से सोलर आधारित सिंचाई योजना, सोलर उधवा योजना के संचालन सहित अन्य योजनाओं को लेकर भी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।

साथ ही उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आदि आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश विशेष प्रमंडल, लघु सिंचाई एवं पेयजल विभाग के संबंधित अधिकारियों को दिए।

उपायुक्त ने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के क्रम में योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now