---Advertisement---

जशपुरनगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, झारखंड ले जाए जा रहे 11 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से कराया मुक्त

On: October 7, 2025 11:59 AM
---Advertisement---

छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड ले जाए जा रहे 11 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है। इस दौरान पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर अवैध रूप से मवेशियों को झारखंड ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका। जांच के दौरान वाहन से 11 मवेशी बरामद किए गए, जिन्हें बेहद अमानवीय तरीके से ठूंसकर ले जाया जा रहा था।

पुलिस ने मौके से चार तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सभी आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। बरामद मवेशियों को स्थानीय गोशाला में भेज दिया गया है, जहां उनकी देखभाल की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार पशु तस्करी की घटनाएं बढ़ रही हैं। ऐसे में निगरानी बढ़ा दी गई है और आने वाले दिनों में भी इस तरह की अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

NitikaSingh

मेरा नाम नीतिका सिंह है। मैं झारखंड वार्ता में अभी इंटर्नशिप कर रही हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

छत्तीसगढ़: एक करोड़ के इनामी नक्सली रुपेश सहित 208 नक्सलियों ने किया सरेंडर, सीएम साय के सामने हथियार रख मुख्यधारा में लौटे

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का सबसे बड़ा सरेंडर, आज 190 नक्सली मुख्यमंत्री के समक्ष करेंगे आत्मसमर्पण

पूरा माड़ डिवीजन करेगा सरेंडर: 130 नक्सली सरेंडर के लिए जंगल से निकले, अमित शाह की मौजूदगी में डालेंगे हथियार

प्रेम साबित करने के लिए युवक ने खा लिया जहर, इलाज के दौरान मौत

20 साल पहले अपने हाथों से लगाया था पीपल का पेड़, कट गया तो फूट-फूटकर रोई महिला; वीडियो वायरल

छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा नक्सल सरेंडर: एक साथ 103 नक्सलियों ने डाले हथियार; 1.63 करोड़ का था इनाम; मुठभेड़ में एक नक्सली भी हुआ ढेर