झारखंड में भी इंडी गठबंधन तार-तार जमशेदपुर समेत 8 सीटों पर अकेले प्रत्याशी उतारेगी यह पार्टी

ख़बर को शेयर करें।

रिपोर्ट सतीश सिन्हा

पूरे देश भर में इंडी गठबंधन के घटक दलों में भगदड़ मची हुई है भागम भाग में सभी दलों के लगभग कई दिग्गज नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं और तो और दूसरी ओर इंडी गठबंधन को एक राज्य के बाद एक राज्य में झटका लगने का सिलसिला जारी है लोकसभा चुनाव के पूर्व पंजाब में तो गठबंधन तार तार हो ही गया है आम आदमी पार्टी ने पहले ही अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है और अभी रविवार को ही दो बड़े झटके इंडिया गठबंधन को लगे हैं जिसमें पहला झटका पश्चिम बंगाल से लगा है जहां पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने अकेले चुनाव लड़ने का पहले ऐलान किया था और अब तो उन्होंने बंगाल की 42 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर अपना इरादा साफ कर दिया है वहीं दूसरी ओर खबर यह आ रही है कि रविवार को ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने भी झारखंड में सीट शेयरिंग पर बातचीत नहीं होने से नाराजगी जताते हुए इंडिया गठबंधन से दरकिनार होने का ऐलान कर दिया है और एकला चलो रे की तर्ज पर यह ऐलान कर दिया है की झारखंड प्रदेश के 14 सीटों में से 8 सीटों पर पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। जिसे झारखंड में भी इंडी गठबंधन को बड़ा झटका माना जा रहा है।

भाकपा ने झारखंड में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ से अलग होने का ऐलान करते हुए रविवार को कहा कि वह राज्य की 14 लोकसभा सीट में से आठ सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।

बता दें कि लोकसभा में भाकपा का झारखंड से कोई सांसद नहीं है। वहीं इंडिया गठबंधन से भाकपा का अलग होना विपक्ष के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। एक तरफ जहां भाकपा ने कांग्रेस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं तो वहीं झामुमो ने भाकपा के नेतृत्व पर निशाना साधा है।

भाकपा के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक ने बताया कि ”हमने अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है।” उन्होंने कहा कि ”भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, लेकिन कांग्रेस और ‘महागठबंधन’ ने अभी तक सीट बंटवारे पर कोई बातचीत नहीं की है। इसलिए हमने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।”

जमशेदपुर दुमका गिरिडीह पलामू चतरा कोडरमा हजारीबाग रांची में अपना प्रत्याशी उतारेगी

उन्होंने कहा कि यह निर्णय यहां पार्टी की प्रदेश कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया। भाकपा रांची, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, पलामू, गिरिडीह, दुमका और जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारेगी। पाठक ने कहा कि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा 16 मार्च के बाद किया जाएगा।

झामुमो और भाकपा में रार

इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाकपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाकपा की प्रदेश इकाई का यह निर्णय पार्टी के भीतर अनुशासन पर सवाल खड़े करता है। झामुमो के प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि “यह मेरी समझ से परे है. क्या प्रदेश इकाई इस तरह के फैसले ले सकती है। सीट बंटवारे पर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा पहले से ही चल रही है।” राज्य की 14 लोकसभा सीट में से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास 11, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के पास एक, झामुमो के पास एक और कांग्रेस के पास एक सीट है। हालांकि कांग्रेस की एकमात्र सांसद गीता कोड़ा हाल ही में भाजपा में शामिल हो गईं थीं।

Video thumbnail
रांची की प्रसिद्ध IVF स्पेशलिस्ट डॉ कृति प्रसाद अब गढ़वा में करेगी लोगों की बेहतर इलाज
02:38
Video thumbnail
251 जोड़ों के सामूहिक विवाह का साक्षी बनेगा गढ़वा, लोगों ने दी प्रतिक्रिया
05:26
Video thumbnail
भिक्षाटन यात्रा से गूंजा कोरवाडीह, जनसहयोग से सजेगा 251 कन्याओं का गृहस्थ जीवन
08:43
Video thumbnail
वोटिंग पूर्व 'AAP' को बड़ा झटका,दिल्ली सीएम आतिशी का पीए 15 लाख के साथ पकड़ाया,केजरीवाल के खिलाफ FIR
00:52
Video thumbnail
शहीद नीलांबर-पीतांबर टूर्नामेंट में भवनाथपुर विजेता, विकास माली ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
02:35
Video thumbnail
पहले से बाघ के खौफ में शहर वासी अब तीन हाथियों की एंट्री दहशत में लोग! वन विभाग पर लापरवाही का आरोप
02:43
Video thumbnail
नगर ऊंटारी: सुन लीजिए साहब..! विधायक और जनता के विरोध से झुका रेल प्रशासन,फाटक बंद करने का फैसला टला
04:01
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस की बड़ी कामयाबी: रंका आभूषण लूट का खुलासा, पीड़ित के पुत्र का दोस्त ही निकला मास्टरमाइंड
03:26
Video thumbnail
नगर उंटारी में रेलवे फाटक बंद करने के फैसले पर विवाद, झामुमो ने दी आंदोलन की चेतावनी..!
03:21
Video thumbnail
भूपेंद्र सुपर मार्केट के नए मॉल का होगा उद्घाटन, गायक अरविंद अकेला 'कल्लू' करेंगे रंगारंग प्रस्तुति
04:45
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles