---Advertisement---

मझिआंव: भूमि विवाद में मामा-भांजे में हुई मारपीट, दोनों पक्ष से दो घायल

On: December 8, 2024 4:01 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव थाना क्षेत्र के तलाश बढ़िया गांव में पुराने भूमि विवाद में मामा भांजे में हुई मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें पहले पक्ष के मेहंदी खान के पुत्र अफजल खान 40 वर्ष एवं दूसरे पक्ष के ताजुद्दीन खान उर्फ अब्दुल खान के पुत्र अबू जैद खान 30 वर्ष को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर पहले पक्ष के अफजल खान को बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल गढ़वा में रेफर कर दिया गया.

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए घायल के भाई राजा खान ने बताया कि वे लोग अपनी भूमि में ईट का रेलिंग बना रहे थे जिसे अब्दुल खान ने रोका और 6 व्यक्ति मिलकर हम लोगों पर हमला कर दिए और तलवार से मार कर घायल कर दिए. इधर दूसरे पक्ष के अब्दुल खान ने बताया की पहले से ही भूमि विवाद है जिसमें आज अंचल कार्यालय द्वारा मापी किया जाना था, लेकिन बिना मापी किए ही राजा खान के परिवार वाले उसमें ईट का दिवाल देने लगे और मैं जब रोका तो उन्होंने मेरा दुकान भी तोड़ दिया और सीटा फोड़ दिया इसके बाद डर से हम घर लोग में घुस गए.इटसके बाद जब मेरा पुत्र मझिआंव जा रहा था तब सोरहबिगहवा में रोक कर उन लोगों ने मेरे पुत्र को ईट पत्थर से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इधर खबर लिखे जाने तक थाने में किसी तरफ के लोगों द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now