---Advertisement---

एमके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने केककाट कर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

On: September 4, 2025 4:58 PM
---Advertisement---

गुरु के बिना शिक्षा और जीवन अधूरा – डॉ. अभिमन्यु सिंह

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। नगर पंचायत क्षेत्र के जंगीपुर स्टेशन रोड स्थित एमके इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. अभिमन्यु सिंह, निदेशक मनीष कुमार सिंह, प्रिंसिपल डॉ. राय रॉस, प्रबंधक रविंद्र शर्मा एवं प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अमृता सिंह ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शिक्षकों के साथ मिलकर केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया। इस दौरान बच्चों ने अपने शिक्षकों को केक खिलाया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इससे विद्यालय प्रांगण गुरु-शिष्य की भावनाओं से सराबोर हो उठा।

विद्यालय के विद्यार्थियों ने शिक्षकों के सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं ने सभी शिक्षकों के चरण वंदन कर गुरुजनों के प्रति आदर और कृतज्ञता व्यक्त की। बच्चों ने सामूहिक गायन, शिक्षक दिवस पर आधारित नाटक, स्लोगन प्रतियोगिता और शिक्षकों की अनुकृति प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने शिक्षकों को भी विभिन्न खेल गतिविधियों में शामिल कर उन्हें विशेष रूप से सम्मानित महसूस कराया।

इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. अभिमन्यु सिंह ने अपने संबोधन में शिक्षकों और विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यालय को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का श्रेय यहां के मेहनती और समर्पित शिक्षकों को जाता है। विद्यार्थी कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं, जिन्हें शिक्षक एक कुम्हार की तरह आकार देते हैं। शिक्षक ही बच्चों के जीवन को दिशा और उद्देश्य प्रदान करते हैं। आज का यह आयोजन इसी बात का प्रमाण है कि हमारे विद्यार्थी अपने गुरुजनों का कितना सम्मान करते हैं।

कार्यक्रम का समापन कक्षा 9 ‘बी’ के छात्रों द्वारा प्रस्तुत सामूहिक गान से हुआ।

कार्यक्रम में सौरभ यादव, सुनील कुमार यादव, जितेंद्र प्रताप यादव, हरेंद्र यादव, अंतिमा यादव, खुशबू प्रजापति, विजय कुमार गुप्ता, रंजीत प्रजापति, रविंद्र पटेल, सविता कुमारी, रीता जायसवाल, प्रिया चौबे, रेणुका सिंह, अभिजीत कुमार, मीना चौधरी, पूजा गुप्ता, कुमारी कंचन गुप्ता, प्रीति कुमारी, काजल कुमारी, काजल तिवारी, शिवम सिंह व सिमरन कुमारी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण के बाद श्री बंशीधर नगर में जश्न, आतिशबाजी से गुंजा माहौल

चचेरिया में भीषण आग से दो घर व दुकानों में 15 लाख का संपत्ति जलकर राख, पीड़ितों ने लगाई साजिश में आग लगाने का आरोप

20 वर्षों से फरार 5 वारंटी गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई — थाना प्रभारी बोले : कानून का हाथ लंबा, अपराधी कभी नहीं बचता

पलामू आईजी ने परिवार संग श्री बंशीधर मंदिर में किया दर्शन-पूजन

नगर ऊंटारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दर्जनों वाहन जप्त — हेलमेट अनिवार्य, उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई: उपेंद्र कुमार

श्री बंशीधर नगर में भाजपा ने मनाया बिहार जीत का जश्न: जमकर किए आतिशबाजी और बांटी मिठाइयां, पूर्व मंत्री रामचंद्र बोले- बिहार से लालू और पप्पू गायब