74 वाँ वन महोत्सव में 500 पौधा वितरण, वृक्ष है, तभी हमारा जीवन कुशल हैं अन्यथा जीवन की परिकल्पना बेकार है : भानु

ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):— वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर गढ़वा उत्तरी वन प्रभाग के वन क्षेत्र नगर के तत्वाधान में रविवार को राजकीयकृत उच्च विद्यालय चित्रविश्राम के प्रांगण में 74 वाँ वन महोत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीस क्षेत्र के विधायक भानु प्रताप शाही, गढ़वा उत्तरी वन प्रभाग के डीएफओ दिलीप कुमार यादव, गढ़वा दक्षिणी वन प्रभाग के डीएफओ शशि कुमार,श्री बंशीधर नगर अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार, प्रशिक्षु डीएफओ ईबी इब्राहम, प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे, शिक्षाविद शारदा महेश प्रताप देव, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रघुराज पांडेय ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कर किया। तत्पश्चात वर्षा और हरियाली की कामना करते हुए गुब्बारा छोड़कर प्रकृति से आह्वान किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर विधिवत वन महोत्सव का शुभारंभ किया गया।

पौधा लगाने से नहीं बल्कि सुरक्षित एवं संरक्षित करना हम सबों की जिम्मेवारी : भानु

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि आज श्री बंशीधर नगर क्षेत्र के प्रबुद्ध गांव चितविश्राम में आयोजित यह वन महोत्सव पूरे विधानसभा के लिए मील का पत्थर साबित होगा। जितने पौधे लगाए जा रहे हैं, इसे सुरक्षित एवं संरक्षित करना हम सबों की जिम्मेवारी होगी। उन्होंने आज बदलते परिवेश पर्यावरण को होते नुकसान पर विस्तृत चर्चा करते हुए केवल 20 – 30 वर्ष पीछे जाकर नगर भवनाथपुर क्षेत्र के जंगलों की स्थिति और वर्षा का आकलन करने का आह्वान किया और कहा आज आधा सावन बीतने के बाद यदि हम आसमान निहार रहे हैं तो इसका जिम्मेदार कौन है? जब वन वृक्ष ही नहीं रहेंगे तो वर्षा कैसे होगी।

गढ़वा उत्तरी डीएफओ दिलीप कुमार यादव ने सभी का वन महोत्सव में स्वागत करते हुए विस्तार से वन एवं पर्यावरण की उपयोगिता पर चर्चा किया। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे धरती के बढ़ती गर्मी से हम सभी परेशान हैं और इसका एक मात्र विकल्प है वृक्षारोपण। उन्होंने जल संरक्षण पर जोर देते हुए किसी नदी तालाब को अतिक्रमण नहीं करने की अपील की। बल्कि नदी को सदानीरा तथा तालाब साफ सफाई कर सालों भर के लिए जल एकत्र करने की बात कही। गढ़वा दक्षिणी डीएफओ शशि कुमार ने कहा हमारी संपूर्ण आयु को जीवन कहा जाता है और जीवन का अर्थ है जीव और वन। यदि वन नहीं रहेगा तो जीवन कैसे बचेगा?

जन्मदिन पर एक-एक पौधे अवश्य लगाएं : एसडीओ

विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार ने ग्लोबल वार्मिंग क्लाइमेट चेंज की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा आज हम अनावृष्टि और अतिवृष्टि दोनों से परेशान हैं। कहीं बारिश ही नहीं हो रही तो कहीं बारिश से बाढ़ से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। इसके लिए आज का ग्लोबल वार्मिंग जिम्मेवार है। अतः हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर उसकी रक्षा करने की आवश्यकता है और हमने अपने जीवन में अपने प्रत्येक जन्मदिन पर एक पौधा लगाने का संकल्प लिया है और जिसे मैं करते आ रहा हू। उन्होंने बच्चों से संकल्प लेने को कहा अपने जन्मदिन पर एक वृक्ष जरूर लगाएं।

मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि को नगर वन क्षेत्र के वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार के द्वारा पौधे स्मृति प्रदान किया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्रशिक्षु डीएफओ ईबी अब्राहम ने किया तथा स्वागत गान विद्यालय की कक्षा आठ की छात्राओं के द्वारा गाया गया।

इस अवसर पर वन विभाग के कर्मियों के साथ वरीय शिक्षक द्वारिका नाथ पांडेय, आचार्य सुशील पांडे, प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय पांडे, मुखिया सुनीता सोनी, नरही मुखिया मनोज ठाकुर, पेंशनर समाज के अध्यक्ष गजाधर पांडे, अधिवक्ता बृजेंद्र पांडे, लक्ष्मण राम, लवली आनंद, दिलु चौबे, कुमार कनिष्क, सोनू सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक परशुराम पांडेय, बृज किशोर पांडे, सुग्रीम पांडे, नंद किशोर पांडे, संजय सेठ, रामजी सेठ, अनुराग सोनी सहित स्वयं सहायता समूह के सदस्य शिक्षक विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कमलेश कुमार पांडे ने किया।

Video thumbnail
गिरिनाथ सिंह गठबंधन विरोधी नही बल्कि जनता विरोधी हैं : झामुमो
03:38
Video thumbnail
आजसू का तमाड़ विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह अयोजन, सुदेश महतो हुए शामिल
03:23
Video thumbnail
दो अलग-अलग स्थानों से दो लोडेड पिस्टल एवं एक जिंदा गोली के साथ पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
03:56
Video thumbnail
बुंडू के नए डीएसपी ओम प्रकाश ने लिया पदभार
02:41
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के ज़रिए 63 खोए मोबाइल को किया बरामद
02:50
Video thumbnail
गढ़वा जिला के प्रसिद्ध मां गढ़देवी मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओ की उमड़ी भीड़
03:23
Video thumbnail
बिजली बिल माफी योजना के तहत लाभुकों के बीच किया गया प्रमाण पत्र का वितरण
03:31
Video thumbnail
कोई जाति बिकाऊ नहीं, भ्रम मे हैं सत्येंद्रनाथ- झामुमो
05:14
Video thumbnail
गढ़वा में अपनी ओरआकर्षण करने के लिए सत्येंद्र नाथ तिवारी ने मिथिलेश ठाकुर पर लगाया आरोप
02:11
Video thumbnail
झारखंड मुक्ति मोर्चा का कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह, सैकड़ो भाजपा के लोग झामुमो मे हुए शामिल
03:45
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles