गढ़वा: भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे ने कहा कि मोदी सरकार का बजट ऐतिहासिक है। यह बजट जनहित में लाया गया बजट है। मोदी सरकार ने बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा है। युवा, महिला, किसान, गरीब, व्यवसायी, छात्र सबके लिए बजट में खास प्रावधान किया गया है।
बजट में तीन करोड़ प्रधानमंत्री आवास बनेंगे। श्री अन्न योजना के माध्यम से गरीबों को मुफ्त अनाज दिया जाएगा। जिसका सीधा लाभ आम जनता को मिलेगा। छोटे छोटे व्यवसाई के लिए मुद्रा लोन दस से बीस करोड़ बढ़ाई गई। छात्रों, युवाओं को मात्र तीन प्रतिशत ब्याज पर ऋण मिलेगा। मोदी सरकार के बजट से लोगों में काफी उत्साह ह। इस बजट से भारत तेजी से विकास करेगा। मोदी सरकार का बजट देश में तरक्की का नया इतिहास रचने जा रहा है।