कानपुर: कानपुर (उत्तर प्रदेश) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। मामला इतना सनसनीखेज है कि आरोपी ने हत्या की योजना फिल्म और टीवी शो देखकर बनाई थी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, घटना के मुख्य आरोपी रामजी तिवारी ने अपने पिता कमलापति तिवारी (62) की हत्या संपत्ति के लालच में की। कमलापति तिवारी रेलवे कर्मचारी थे और दो साल पहले बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर से रिटायर हुए थे। घटना के समय उनकी पत्नी मधु तिवारी वृंदावन में थीं।
हत्या की सनसनीखेज योजना
रामजी ने पिता का गला घोंटकर हत्या की और शव को पहचान छिपाने के लिए दोस्त ऋषभ की मदद से औरैया ले जाकर पेट्रोल डालकर चेहरा जला दिया। इसके बाद पिता का मोबाइल बिहार भेजकर ऑन कराया, ताकि उनकी अंतिम लोकेशन बिहार दिखाई दे।
पुलिस के मुताबिक, रामजी इस योजना को बनाने में दृश्यम फिल्म और क्राइम पेट्रोल से प्रभावित था। फिल्म की तरह ही उसने हत्या के बाद पिता के कपड़े फेंक दिए और पहचान मिटाने के लिए पॉलीथीन में लपेट कर जलाया।
गुमशुदगी की रिपोर्ट और पुलिस को हुआ शक
पत्नी मधु तिवारी के अनुसार, रामजी ने मार्च में फोन पर कहा कि पिता जयनगर चले गए हैं। मार्च के बाद पिता का कोई पता नहीं चला। पत्नी ने 12 जून को कल्याणपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
बीते अप्रैल में मोबाइल लोकेशन जयनगर मिली, लेकिन वहां भी किसी सुराग का पता नहीं चला। दो दिन पहले औरैया के बेला थाना क्षेत्र से 18 मार्च को जले हुए शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। पत्नी ने मौके पर जाकर शव की पहचान अपने पति के रूप में की।
पुलिस की जांच और गिरफ्तारी
पुलिस ने जब रामजी पर शक जताया और उसे पूछताछ के लिए बुलाया, तो उसने हत्या की पूरी घटना कबूल कर ली। आरोपी के दोस्त ऋषभ को भी पकड़ लिया गया है।
डीसीपी पश्चिम ने बताया कि रामजी पिता से पैसे की मांग करता था, लेकिन पिता और पत्नी के सामने उसे अक्सर बेइज्जत करते थे। इस बात से नाराज होकर रामजी ने हत्या की योजना बनाई।
पुलिस के मुताबिक, हत्या की योजना और पुलिस से बचने के तरीके जानने के लिए रामजी कई बार क्राइम पेट्रोल देखता था।
कानपुर: प्रॉपर्टी के लालच में बेटे ने पिता की गला दबा कर ले ली जान, दृश्यम फिल्म देखकर रची थी साजिश














