---Advertisement---

उत्तराखंड: काशीपुर में बिना अनुमति आई लव मोहम्मद जुलूस,पुलिस पर हमला व उपद्रव में एक्शन,मास्टरमाइंड समेत 7 गिरफ्तार

On: September 23, 2025 7:06 AM
---Advertisement---

उत्तराखंड: काशीपुर में कथित रूप से बिना अनुमति के आई लव मोहम्मद जुलूस के दौरान पुलिस गाड़ियों में तोड़फोड़ पुलिस पर हमला मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए मास्टरमाइंड नदीम अख्तर समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापामारी जारी है।

बता दें कि 21 सितंबर की रात्रि को कोतवाली काशीपुर के चौकी बाँसफोड़ान क्षेत्र में अल्लीखाँ चौक पर नदीम अख्तर ने अपने लगभग 400–500 साथियों के साथ मिलकर सभा आयोजित की। सभा समाप्त होने के बाद भीड़ ने अचानक “I LOVE MOHAMMAD” के नारे लगाते हुए बैनर और पोस्टरों के साथ जुलूस निकालना शुरू किया, जो वाल्मीकि बस्ती की तरफ से शहर की ओर बढ़ा।

पुलिस टीम ने मौके पर पहुँच कर जुलूस को बिना अनुमति नहीं निकालने और तितर-बितर होने का निर्देश दिया। इसके बावजूद भीड़ ने पुलिस के आदेशों की अवहेलना की और सीधे पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। उपद्रवियों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला किया तथा सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

मुकदमा दर्ज और FIR की जानकारी

घटना के गंभीर स्वरूप को देखते हुए पुलिस टीम के व0उ0नि0 अनिल जोशी द्वारा जुलूस के लीडर नदीम अख्तर सहित लगभग 400–500 उपद्रवियों के खिलाफ कोतवाली काशीपुर में FIR संख्या 417/25 के तहत धारा 190/191(2)/191(3)/232/121(1)/132/221/324(3)/351(2)/352 बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया।

SSP ने दिए कड़े निर्देश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो की जांच करने के साथ-साथ उपद्रवियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए।

इन निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक काशीपुर और पुलिस उपाधीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त और पूछताछ

मुख्य मास्टरमाइंड नदीम अख्तर को गिरफ्तार किया गया है। अब तक कुल 07 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा 10 अन्य लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया है, जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. मौ. अशद पुत्र शहादत हुसैन, निवासी मझरा गली नं. 5, थाना काशीपुर, उम्र 18 वर्ष

2. कामरान पुत्र मौ. उवैध, निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी मझरा, थाना काशीपुर, उम्र 19 वर्ष

3. मोईन रजा पुत्र निजामुद्दीन, निवासी मौ. मझरा वार्ड नं. 26, थाना काशीपुर, उम्र 26 वर्ष

4. दानिश अली पुत्र मौ. नबी, निवासी बाँसफोड़ान, थाना काशीपुर, उम्र 28 वर्ष

5. नदीम अख्तर पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी राजा कॉलोनी निकट मंडी थाना कुंडा उम्र 47

6. ( व अन्य दो )

प्रशासनिक और सुरक्षा उपाय

साथ ही प्रशासनिक अधिकारी, नगर निगम और बिजली विभाग ने उक्त क्षेत्र में अवैध कृत्यों पर त्वरित कार्यवाही शुरू की है। उपरोक्त क्षेत्र में धारा 163 बीएनएसएस लागू करने हेतु पत्राचार किया गया। शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

एसएसपी का संदेश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था को किसी भी स्थिति में बाधित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमला करने वाले और सार्वजनिक शांति बिगाड़ने वाले उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे शांति बनाए रखें, अफवाहों से दूर रहें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में बिष्टुपुर बाजार में वोट चोरी रोकने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चला

सांसद विद्युत की यूसीआईएल जादूगोड़ा में सीएमडी ऑफिस में महत्वपूर्ण बैठक, ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा

झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा डीसी से मिला, 8 महीने से पेंशन ना भुगतान का मुद्दा उठाया,देने की मांग

क्रोमा ने अपने स्टोर, ट्राइब बाय क्रोमा, क्रोमा.कॉम और टाटा न्यू पर की आईफोन 17 पर ऑफर की पेशकश

71st National Film Awards: मोहनलाल को मिला दादासाहेब फाल्के पुरस्कार, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी को नेशनल अवॉर्ड; यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

फिलिस्तीन को मान्यता ना देने पर इटली में बवाल: फिलिस्तीन समर्थकों ने बस और रेलवे स्टेशनों में की तोड़फोड़-आगजनी, 60 पुलिसकर्मी घायल