मारवाड़ी धर्मशाला, टेल्को ग्वाला बस्ती, गायत्री नगर में 5 दिवसीय पतंजलि नि:शुल्क बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ
बच्चों को सिंहासन और ताली वादन भी कराया गया। शिविर में कुल 52 बच्चों ने हिस्सा लिया। पांच दिवसीय शिविर का समापन 29 दिसंबर, रविवार को वैदिक यज्ञ – हवन के साथ होगा । शिविर के सफल आयोजन में अशोक शर्मा, संगीता शर्मा, अजय वर्मा, रणजीत सिंह, रामसेवक शर्मा, सुजीत शर्मा, करुणा देवी, रेखा देवी, हरजीत साहनी, मंजू देवी, निधि देवी, शिव कुमारी, लता शर्मा, शिवली पात्रो, पप्पी शर्मा, बृज लता अग्रवाल, कमला देवी, माधुरी शर्मा, मालती देवी, भारती देवी, विभा सिंह और सीमा अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
- Advertisement -