जमशेदपुर: कला साहित्य एवं रंगमंच को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती जमशेदपुर महानगर इकाई के अंतर्गत 12 से 17 आयु वर्ग के तरुणों में सर्वांगीण विकास हेतु नवगठित किशोर आयाम ‘तरुण प्रभा’ का विधिवत उदघाटन 6 अगस्त को हुआ। तुलसी भवन के चित्रकूट सभा कक्षा में संस्था के पदाधिकारियों एवं मुख्य अतिथि श्री सचित्र मोहन स्वांई के द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं शंखनाद कार्यक्रम के आयोजन के साथ किया गया|
इस शुभ अवसर पर 12 से 17 आयु वर्ग के तरुणों को सनातनी परंपरा और वैज्ञानिक दृष्टि से ‘शंखवादन’ की महत्ता, प्रकार और अनिवार्यता आदि पर विशेष जानकारी देने हेतु शंखनाद (शंखवादन) प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी|
इसके विशेषग्य श्री सचित्र मोहन स्वांई ने शहर के विद्यालयों से आये 60 तरुण प्रशिक्षुओं को सनातनी परम्परा एवं हमारे विभिन्न शुभ अवसरों के अनुसार अलग-अलग शंखध्वनि विस्तार का प्रशिक्षण दिया और सभी प्रशिक्षुओं को संस्कार भारती के पदाधिकारियों के कर कमलों द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए|
संस्था की कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. मुदिता चंद्रा ने स्वागत वक्तव्य के माध्यम से वर्त्तमान सामाजिक एवं पारिवारिक व्यवस्था में तरुणों को राष्ट्रवादी विचार, सनातनी परम्परा का सम्मान, मानसिक, शारीरिक एवं बौद्धिक विकास तथा चरित्र निर्माण हेतु संस्कार भारती द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया|
संस्था के मंत्री विजय भूषण ने तरुण प्रभा की वार्षिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि तरुणों के सर्वांगीण विकास हेतु संस्कार भारती जमशेदपुर महानगर इकाई के नवगठित आयाम ‘तरुण प्रभा’ की ओर से अध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक प्रश्नोत्तरी, अभिनय कार्यशाला, हमारे आराध्य श्री कृष्ण, श्रीमद्भागवत गीता के श्लोकों का वाचन कार्यशाला, श्रीकृष्ण- सुदामा प्रसंग के माध्यम से मित्रता के मूल्यों पर विषय सम्प्रेषण, वीर सावरकर एवं अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की जीवन गाथा और उनके अमूल्य योगदान पर आधारित लघु-चित्रपट का प्रदर्शन, तरुण नाट्योत्सव, ग्रामीण खेल और खिलाड़ी, तरुण महोत्सव जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन वर्ष भर में किया जाएगा|
इस अवसर पर संस्था की उपाध्यक्ष श्रीमती शकुन्तला पाठक और संरक्षक श्री कन्हैयालाल अग्रवाल ने अपने आशीर्वचन के माध्यम से तरुण प्रभा के विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़ने की प्रेरणा इन तरुणों को दी| कार्यक्रम का संचालन तरुण प्रभा की संयोजिका श्रीमती अरुणा भूषण ने किया, जबकि आभार एवं धन्यवाद प्रकट सह मंत्री श्रीमती उपासना सिन्हा ने किया| कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती डोरिस दास, श्री अनुज प्रसाद, श्रीमती दीपिका बनर्जी. सुश्री सृंगारिका, सुश्री अजेता श्री, श्रीमती निमिशा कनौज, श्री मानचंद अग्रवाल, श्रीमती ममता देवी, श्रीमती रमा शर्मा, श्रीमती संगीता तिवारी, श्रीमती माधुरी मिश्रा, श्रीमती संहिता मिश्रा, श्रीमती सुधा गोयल, डॉ. अनिता निधि, डॉ. कृष्ण मुरारी झा आदि गणमान्य सदस्य एवं अभिभावक उपस्थित थे| श्री नीलाम्बर चौधरी द्वारा शांति पाठ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ|