IND vs AUS 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हार के साथ करनी पड़ी। रविवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से प्रभावित मैच में भारत को 7 विकेट से मात दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। लंबे अरसे बाद टीम में वापसी करने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली से बड़ी उम्मीदें थीं, मगर दोनों ही बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे। रोहित ने 14 गेंदों में 8 रन बनाए, जबकि कोहली खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। कप्तान शुभमन गिल भी सिर्फ 10 रन ही जोड़ सके।
बारिश के चलते मुकाबले को कई बार रोका गया और अंततः इसे 26-26 ओवर का कर दिया गया। भारत ने 9 विकेट खोकर 136 रन बनाए। केएल राहुल ने सर्वाधिक 38 रन बनाए, अक्षर पटेल ने 31 रन की उपयोगी पारी खेली, जबकि नीतिश रेड्डी 19 रन बनाकर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड, कुहेनमैन और मिचेल ओवेन ने 2-2 विकेट लिए, वहीं मिचेल स्टार्क और नाथन एलिस को एक-एक सफलता मिली।
बारिश के कारण संशोधित लक्ष्य (DLS पद्धति) के अनुसार ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 24वें ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान मिचेल मार्श ने 46 रनों की नाबाद पारी खेली, जोश फिलिप्स ने 37 और मैट रेनशॉ ने नाबाद 21 रन बनाए।
भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और वॉशिंग्टन सुंदर को एक-एक विकेट मिला।
अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा। भारत जहां बराबरी की कोशिश करेगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी।
IND vs AUS 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त














