झारखंड वार्ता
World Cup: IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश का वर्ल्ड कप 2023 मुकाबला आज पुणे में खेला जाना है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें अपनी तैयारियों में लगी है। अगर टीम इंडिया इस मैच में बांग्लादेश को हरा देती है तो वर्ल्ड कप में उसकी लगातार चौथी जीत होगी। टीम इससे पहले अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों को हराकर आ रही है। जबकि बांग्लादेश ने शुरुआती अपने तीन मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल की है।
अंकतालिका में भारत और बांग्लादेश
आईसीसी वनडे वर्ल्डकप 2023 की अंक तालिका में टीम इंडिया ने अपने तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। टीम ने पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को मात दी है। वहीं बांग्लादेश ने अपने शुरुआती तीन मैचों में सिर्फ 1 जीत दर्ज की है और इसके साथ टीम सातवें स्थान पर है।
![](https://jharkhandvarta.com/wp-content/uploads/2023/10/Picsart_23-10-19_06-52-57-534-1024x667.jpg)