---Advertisement---

IND vs BAN : जीत की हैट्रिक से उत्साहित भारत का मुकाबला बांग्लादेश से, अंकतालिका में नंबर 1 बनने का मौका

On: October 19, 2023 1:24 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

World Cup: IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश का वर्ल्ड कप 2023 मुकाबला आज पुणे में खेला जाना है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें अपनी तैयारियों में लगी है। अगर टीम इंडिया इस मैच में बांग्लादेश को हरा देती है तो वर्ल्ड कप में उसकी लगातार चौथी जीत होगी। टीम इससे पहले अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों को हराकर आ रही है। जबकि बांग्लादेश ने शुरुआती अपने तीन मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल की है।

अंकतालिका में भारत और बांग्लादेश

आईसीसी वनडे वर्ल्डकप 2023 की अंक तालिका में टीम इंडिया ने अपने तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। टीम ने पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को मात दी है। वहीं बांग्लादेश ने अपने शुरुआती तीन मैचों में सिर्फ 1 जीत दर्ज की है और इसके साथ टीम सातवें स्थान पर है।

पिच रिपोर्ट

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को ज्यादा फायदा पहुंचाएगी। इस पिच पर बीच के ओवरों में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। हालांकि, इस पिच पर उछाल भी है, जो तेज गेंदबाजों को फायदा पहुंचा सकता है। अब तक इस पिच पर 356 रनों का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना है और इस मैदान पर 232 रनों का सबसे कम स्कोर है।

संभावित एकादश

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश: लिटन दास, तंजीद तमीम, मेहदी हसन मिराज, नजमुल होसेन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now