---Advertisement---

मझिआंव: स्थायीकरण की मांग को लेकर संविदाकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

On: August 22, 2024 4:10 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन के तत्वावधान में मझिआंव नगर पंचायत के सभी 45 दैनिक/संविदाकर्मी स्थायीकरण की मांग को लेकर 23 अगस्त से अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर चले जायेंगे. इस सम्बंध में झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेड्रेसन के नगर पालिका अध्यक्ष अमित पाठक, उपाध्यक्ष, रामाशीष राम, कोषाध्यक्ष सर्वेश कुमार एवं सचिव राकेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मियों द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार को उनके गढ़वा स्थित कार्यालय कक्ष में लिखित आवेदन देकर सूचना दी गई.

लिखित आवेदन पत्र में कहा गया है कि झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेड्रेसन द्वारा वर्षों से स्थायीकरण की मांग को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया जाता रहा है. लेकिन नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा केवल आश्वासन दिया जाता रहा. यही नही माननीय उच्च न्यायालय द्वारा भी सरकार को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि दस वर्षों से कार्यरत दैनिक/संविदाकर्मियों को नियमित किया जाय. लेकिन सरकार द्वारा इस निर्देश का न तो अनुपालन किया गया और न इसपर कोई सार्थक पहल ही की गई. जिसके कारण संविदाकर्मियों को हमेशा ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

आवेदन पत्र में अनुज प्रसाद, राकेश कुमार, शिव कुमार सिंह, सत्येंद्र राम, सुधीर कुमार, बिजय साह, पूजा कुमारी, लीला कुंवर, शकुन्तला देवी, बेबी देवी, रीना कुंवर, रंजीत प्रसाद, अनिल राम, गुड्डू कुमार, धनंजय कुमार, विकाश कुमार एवं संत कुमार सहित 45 संविदाकर्मियों के हस्ताक्षर हैं.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now