FILE PHOTO: India's Prime Minister Narendra Modi speaks during a meeting at The Ministry of Foreign Affairs in Paris France July 14, 2023. JULIEN DE ROSA/Pool via REUTERS/File Photo
ख़बर को शेयर करें।

आईएमएफ के विकास संबंधी पूर्वानुमान पर टिप्पणी करते हुए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत वैश्विक स्तर का एक उज्ज्वल स्थान तथा विकास एवं नवाचार का एक पावरहाउस है। श्री मोदी ने कहा,  ऐसा हमारे लोगों की शक्ति और कौशल के कारण है।

उन्होंने यह प्रतिबद्धता भी दोहराई है कि हम अपने सुधारों के पथ को और आगे बढ़ाते हुए समृद्ध भारत की दिशा में अपनी यात्रा को मजबूत करना जारी रखेंगे।

आईएमएफ के एक्स थ्रेड्स पर प्रतिक्रिया देते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा;

“हमारे लोगों की शक्ति और कौशल से संचालित, भारत वैश्विक स्तर का एक उज्ज्वल स्थान तथा विकास एवं नवाचार का एक पावरहाउस है। हम अपने सुधारों के पथ को और आगे बढ़ाते हुए समृद्ध भारत की दिशा में अपनी यात्रा को मजबूत करना जारी रखेंगे।”