---Advertisement---

इंडियन आइडल 3 के विनर प्रशांत तमांग का निधन, हार्ट अटैक से गई जान

On: January 11, 2026 3:01 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: इंडियन आइडल के तीसरे सीजन के विजेता, मशहूर सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग का निधन हो गया है। 43 वर्षीय प्रशांत को 10 जनवरी की रात अचानक स्ट्रोक आया, जिसके बाद उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।


रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रशांत तमांग कुछ ही समय पहले अरुणाचल प्रदेश में एक कार्यक्रम पूरा कर दिल्ली लौटे थे। बताया जा रहा है कि अटैक आने से पहले उन्हें किसी तरह की कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं थी। रविवार, 11 जनवरी की सुबह वह दिल्ली में मौजूद थे। उनके करीबी मित्र, म्यूजिक कंपोजर और फिल्म प्रोड्यूसर राजेश घटानी ने उनके निधन की पुष्टि की है।


दार्जिलिंग से इंडियन आइडल तक का सफर


प्रशांत तमांग का जन्म 4 जनवरी 1983 को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुआ था। उनके माता-पिता का नाम रूपा तमांग और मदन तमांग है। एक दुर्घटना में पिता के निधन के बाद प्रशांत ने उनके स्थान पर कोलकाता पुलिस में कांस्टेबल के रूप में नौकरी जॉइन की। इसी दौरान वे पुलिस ऑर्केस्ट्रा से जुड़े, जहां उन्होंने अपने गायन कौशल को निखारा।


साल 2007 में प्रशांत तमांग की जिंदगी ने बड़ा मोड़ लिया, जब उन्होंने इंडियन आइडल सीजन 3 का खिताब जीता। उन्हें रिकॉर्ड 70 मिलियन वोट मिले थे, जिसने उन्हें देशभर में लोकप्रिय बना दिया। इस जीत के बाद उनका करियर नई ऊंचाइयों पर पहुंचा और उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम्स के साथ-साथ इंटरनेशनल टूर भी किए।


एक्टिंग की दुनिया में भी बनाई पहचान


सिंगिंग के बाद प्रशांत तमांग ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया। उन्होंने साल 2010 में नेपाली सुपरहिट फिल्म ‘गोरखा पलटन’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इसके बाद वे Angalo Yo Maya Ko, Kina Maya Ma, Nishani, Pardesi और Kina Mayama जैसी कई फिल्मों में नजर आए।


हाल के दिनों में प्रशांत वेब सीरीज ‘पाताल लोक 2’ में भी दिखाई दिए थे, जहां उनके अभिनय को दर्शकों ने काफी सराहा। इसके अलावा वह जल्द ही सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आने वाले थे।


अचानक निधन से सदमे में फैंस


प्रशांत तमांग के अचानक निधन से उनके चाहने वालों को गहरा झटका लगा है। सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके योगदान को याद कर रहे हैं। इंडियन आइडल से लेकर फिल्मी पर्दे तक, प्रशांत तमांग का सफर हमेशा याद रखा जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें