भारत की जीत का जश्न एक‌ पक्ष को नहीं हुआ हजम!मध्य प्रदेश में पथराव आगजनी,हैदराबाद में पुलिस का लाठी चार्ज

ख़बर को शेयर करें।

मध्य प्रदेश: भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर एक बार फिर चैंपियन बन गया है। इसके बाद भारतीय समर्थकों का जश्न इस कदर शुरू हुआ की जगह-जगह आतिशबाजी के साथ ढोल नगाड़े बजने लगे। लेकिन यह जश्न कई लोगों को रास नहीं आया खबर आ रही है कि मध्य प्रदेश के इंदौर के नजदीक महू मे ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के जश्न के दौरान 2 गुट आमने-सामने आ गए। घटना जामा मस्जिद के पास हुई, जहां जुलूस निकाल रहे लोगों का दूसरे पक्ष के साथ विवाद हो गया. देखते ही देखते झड़प पथराव में तब्दील हो गई और इलाके में अफरातफरी मच गई. इसके अलावा तेलंगाना के हैदराबाद-करीमनगर और महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस ने भीड़ पर जमकर लाठियां भांजी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य प्रदेश के महू में जीत का जुलूस निकाला गया। यह देखकर मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए। उन्होंने लोगों को बुरी तरह से पीटा। कई दुकानों और वाहनों में आग लगा दी। पेट्रोल बम फेंका। हालात इतने बदतर हो गए कि सेना को मोर्चा संभालना पड़ा।

घटना रविवार रात 10 बजे के करीब हुई है। भारत की जीत के बाद 100 से ज्यादा युवा बाइक पर सवार होकर युवा जुलूस निकाल रहे थे। इस दौरान वो भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। तभी जामा मस्जिद के पास आतिशबाजी करने को लेकर विशेष समुदाय के लोगों से उनका विवाद हो गया। मुस्लिम लोगों ने पीछे से कुछ लोगों को पकड़ लिया और पीटने लगे। आगे से कुछ लोगों ने पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी। दोनों समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। घरों-दुकानों के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई।घटना में 5-6 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है।

बवाल बढ़ने पर चार थाने के पुलिस बल को महू में तैनात किया गया है। डीआईजी निमिष अग्रवाल ने देर रात डेढ़ बजे महू जाकर शहर में स्थिति का जायजा लिया। उपद्रवियों ने 12 से ज्यादा बाइक में आग लगा दी। 300 से ज्यादा पुलिस अफसर और जवान मौके पर तैनात हैं। मौके पर आर्मी के जवानों को तैनात करना पड़ा।

इधर दूसरी ओर हैदराबाद में भी पुलिस ने भीड़ पर लाठी चार्ज किया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इसका वीडियो ट्वीट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा,’हैदराबाद पुलिस ने दिलसुखनगर में भीड़ पर लाठीचार्ज किया. जिन लोगों को खदेड़ा गया, वो भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मना रहे थे. ऐसा ही नजारा करीमनगर में भी देखा गया.’

UP: सहारनपुर में लोगों ने पुलिसकर्मी को घेरा

क्रिकेट मैच में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के घंटाघर पर हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा होकर जश्न मना रहे थे. युवाओं के हाथों में तिरंगा झंडा था. इसी दौरान घंटाघर चौक पर भारी भीड़ के कारण यातायात पूरी तरह ठप हो गया. घंटाघर पर मौजूद पुलिस कर्मी भीड़ को हटाने का प्रयास करने लगे. इसी बीच वहां मौजूद एक सब-इंस्पेक्टर ने एक युवक के हाथ से तिरंगा झंडा छीन लिया और उसे फटकार लगाई. इसके बाद सब-इंस्पेक्टर ने उसी तिरंगे झंडे को उल्टा पकड़ कर लोगों को हटाने की कोशिश की. झंडे को गलत तरीके से पकड़ने पर युवाओं की भीड़ भड़क उठी और सब-इंस्पेक्टर से भिड़ गई.

देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया और भीड़ ने सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि युवाओं और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी. गुस्साए युवकों ने सब-इंस्पेक्टर को घेर लिया. धक्का-मुक्की में सब इंस्पेक्टर की टोपी भी उतरकर गिर गई. हालात को बिगड़ता देखकर सब-इंस्पेक्टर खुद को बचाने के लिए घंटाघर की चौकी में घुस गए.

इसके बाद भीड़ ने चौकी को चारों ओर से घेर लिया और जमकर हंगामा किया. लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और तिरंगे के अपमान का आरोप लगाने लगे. सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो भी तेजी से वायरल हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही सहारनपुर के तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करने के लिए भीड़ को तितर-बितर किया. पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Video thumbnail
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के जश्न के दौरान हिंसा, आर्मी ने संभाला मोर्चा
02:16
Video thumbnail
गढ़वा में पटाखा दुकान में भीषण आग, चार बच्चों समेत पांच की दर्दनाक मौत
01:01
Video thumbnail
एक दिवसीय मनी प्राइज हॉकी प्रतियोगिता का हुआ फाइनल
01:08
Video thumbnail
Ed की बड़ी छापामारी, छत्तीसगढ़ पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे के 14 ठिकानों पर रेड
01:06
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस की बड़ी सफलता: 45 लाख की अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार
02:16
Video thumbnail
फ्लाइट में महिला ने उतार दिए सारे कपड़े, न्यूड होकर किया हंगामा
01:01
Video thumbnail
पत्नी कल्पना संग पहुंचे सीएम हेमंत,कदमा जाहेरथान में पूजा, प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की
00:59
Video thumbnail
सदन में मोबाइल नियमों की अनदेखी! BJP विधायक रागिनी सिंह पर भड़के स्पीकर और मंत्री इरफान
03:21
Video thumbnail
विधानसभा में उपहार संस्कृति पर रोक लगे – विधायक जयराम महतो करेंगे स्पीकर को पत्र
01:46
Video thumbnail
महिला दिवस के उपलक्ष में लघु कुटीर उद्यम विकास बोर्ड ने सेप्टी किट किया वितरित
00:50
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles