पतंजलि योग परिवार के तत्वाधान में सी एम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बर्मामाइंस में हर्षोल्लास के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना

Estimated read time 0 min read
Spread the love

जमशेदपुर:पतंजलि योग परिवार द्वारा 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह और हर्ष के साथ सी एम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बी पी एम बर्मामाइंस में मनाया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया, विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामबाबू तिवारी, जमशेदपुर साइबर क्राइम पुलिस उपाधीक्षक जय श्री कुजूर, सुप्रसिद्ध वैद्य डॉ मनीष डूडिया द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में बी पी एम स्कूल बर्मामाइंस, सिस्टर निवेदिता स्कूल, खालसा उच्च एवम् मध्य विद्यालय, लक्ष्मीनगर सामुदायिक मध्य विद्यालय और हंसराज गोयल स्कूल के लगभग 1200 बच्चों के अलावा सैकड़ों की संख्या में योग साधक उपस्थित थे।

मंच संचालन भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी अजय कुमार झा ने किया। युवा योग प्रशिक्षक रविनंदन और वरिष्ठ योग शिक्षक रामलाल भारती ने मंच पर योग का प्रदर्शन किया। मुख्य कार्यक्रम के अलावा पतंजलि परिवार से संबद्ध योग शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा शहर के विभिन्न संस्थानों द्वारा आयोजित योग दिवस कार्यक्रमों का संचालन किया गया जिसमें परमहंस लक्ष्मी नाथ गोस्वामी मंदिर बिस्टुपुर, टेल्को रिक्रिएशन क्लब, टाटा मोटर्स हेल्थ सेंटर, इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड जमशेदपुर, रामकृष्ण मिशन हाई स्कूल टेल्को, लक्ष्मी नगर सामुदायिक मध्य विद्यालय साउथ ईस्टर्न रेलवे लोको पायलट रेस्ट रूम टाटानगर, कामधेनु इनक्लेव टेल्को, विश्व हिंदू शक्ति परिषद आम बगान टेल्को, न्यू साईं मंदिर छोटा गोविंदपुर, रिवर व्यू एनक्लेव टेल्को, जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज यूनानी औषधालय कुमरूम बस्ती मानगो, पुलिस लाइन गोलमुरी, ए पी एन हाई स्कूल छोटा गोविंदपुर, आदित्यपुर नगर निगम गुड़िया मैदान बिरसनगर, पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र मानगो प्रमुख थे। पतंजलि योग परिवार द्वारा न केवल जमशेदपुर के शहरी क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया बल्कि सुदूर सभी प्रखंडों के आयुष वैलनेस सेंटर और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में सामूहिक योग के कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मनोज श्रीवास्तव, पतंजलि युवा भारत प्रभारी नरेंद्र कुमार, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी कृष्ण कुमार, पतंजलि किसान सेवा समिति जिला प्रभारी बिहारी लाल, आशुतोष कुमार झा, अशोक शर्मा, किरणजीत कौर, संगीता शर्मा, अर्जुन शर्मा, जवाहर लाल, मणि लाल शर्मा, शिवप्रसाद सिंह, इंद्रपाल वर्मा, अजय वर्मा, बबीता देवी, विपिन कुमार, गौतम महतो, रूप सेन प्रमाणिक, राजा कर्मकार, चिन्मय बेरा, पीयूष मंडल, उमापति लाल दास,पार्वती शंकर बटव्याल, नारायण चंद्र सील समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।