पुलिस भेज रही थी पोस्टमार्टम के लिए, परिजनों के जिद के बाद भेजा अस्पताल, जिंदा निकली लड़की परिजनों में खुशी की लहर।

Estimated read time 1 min read
Spread the love

उत्तरप्रदेश :- मिर्जापुर जिले में एक करिशमा देखने को मिला। यहां के संतनगर थाना क्षेत्र के राहकलां हऊदहवा की रहने वाली रवीना घर से डेढ़ किलोमीटर दूर नहर में उपलती हुई दिखी। परिजनों ने जैसे ही लड़की की बॉडी को देखा उन्होंने जिला पंचायत सदस्य मनीष को इसकी सूचना दी।

इसके बाद पुलिस पहुंची तो युवती को मृत समझकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने लगी। तभी परिजन युवती का इलाज कराने की जिद पर अड़ गए। इसके बाद पुलिस ने डॉक्टर को दिखाने की बात मान ली। परिजन रवीना को लेकर पटेहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, तभी उसका शरीर हिलने लगा, उसने आंखे खोल दी। परिजन यह देखकर खुशी से फूले नहीं समा रहे थे।

परिजनों ने बताया कि रवीना की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। वो 2 घंटे से लापता थी। खोजबीन के दौरान पता चला कि युवती नहर में डूबी हुई हालात में मिली है। रवीना की मां अपनी बेटी को स्वस्थ होता देख बहुत खुश हैं, फार्मासिस्ट गणेश कुमार ने बताया कि अचेतावस्था में युवती अस्पताल लाई गई थी। पेट पर पंप करने के बाद हार्टबीट चलने लगी। थोड़ी देर इलाज के बाद युवती पूरी तरह से स्वस्थ हो गई।