रांची:- होली पर्व के मद्देनजर रांची में मिलावटी खाद्य पदार्थ को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। मिलावटी खाद्य पदार्थ के खिलाफ पिछले तीन दिनों से शहरी क्षेत्र में जांच अभियान चलाया जा रहा है, जो होली तक जारी रहेगा।
168 फूड सैंपल की जांच
अनुमण्डल दण्डाधिकारी रांची, सदर के निदेशानुसार खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में संबंधित थाना क्षेत्र के सहयोग से टीम ने 20, 21 और 22 मार्च 2024 को शहर के विभिन्न होटल, रेस्टूरेंट एवं मिठाई दुकानों में निरीक्षण कर सैंपल जांच की। टीम ने मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब के साथ तीन दिनों में विभिन्न मिठाई दुकानों, रेस्टूरेंट आदि में कुल 168 फूड सैंपल की जांच की।
इन क्षेत्रों में चलाया गया जांच अभियान
टीम द्वारा 20 मार्च को डंगराटोली एवं लालपुर क्षेत्र के विभिन्न मिठाई दुकानों एवं रेंस्टोरेंट की जांच की गयी। 21 मार्च को रिम्स, कचहरी रोड में एवं मेन रोड तथा 22 मार्च को कांके रोड के मिठाई दुकानों एवं रेस्टोरेंट के सैंपल की जांच की गयी। इस दौरान जांच में फेल हुए खाद्य सामग्री को नष्ट किया गया एवं संबंधित प्रतिष्ठान को नोटिस तामिला किया गया। टीम द्वारा एक्सपायरी डेट को लेकर 90 फूड पैकेट का भौतिक निरीक्षण भी किया गया।
इन्हें दिया गया नोटिस
1. The Hod cafe, Dangratoli 2. Flames, Dangratoli 3. The Peppery, Dangratoli 4. Quikbite, Dangratoli 5. Chicken Plaza, Dangratoli 6. Second Wife Restaurant, Dangratoli 7. Amrik Hotel, Dangratoli 8. Gupta Bhojnalay, opp RIMS 9. Aashirvad Hotel, opp RIMS 10. The Great Indian Cafe, Kanke Road 11. La Pino’z Pizza, Kanke Road 12. Kuppuswami, Kanke Road 13. Munda Hotel, Kanke Road