---Advertisement---

IPL 2024 Final : कोलकाता नाइटराइडर्स ने तीसरी बार जीता आईपीएल का खिताब, फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया

On: May 26, 2024 5:23 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

IPL 2024, KKR vs SRH (FINAL): कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम तीसरी बार आईपीएल चैम्पियन बन गई है। रविवार को आईपीएल 2024 के खिताबी मुकाबले में कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से मिले 114 रन के छोटे से टारगेट को कोलकाता की टीम ने सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। सनराइजर्स हैदराबाद पहले खेलते हुए केवल 113 रन ही बना पाई। इसके साथ ही आईपीएल के किसी फाइनल में पहले खेलकर सबसे छोटा स्कोर बनाने वाली टीम भी बनी है। 114 रनों के बेहद छोटे लक्ष्य को डिफेंड करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सुनिल नरेन 6 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बाद गुरबाज और वेंकटेश अय्यर ने 91 रनों की साझेदारी कर टीम को आईपीएल चैंपियन बना दिया। वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंदों में नाबाद 52 रनों की पारी खेली।

कोलकाता नाइटराइडर्स को आईपीएल चैंपियन बनाने में इनका अहम योगदान

कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने ही पूरे टूर्नामेंट में गजब योगदान दिया। टीम के लिए सबसे ज्यादा 488 रन सुनील नरेन ने बनाए। सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने 435 रनों का योगदान दिया। वेंकटेश अय्यर ने 46 की औसत से 368 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने भी 350 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 21 विकेट लिए। आंद्रे रसेल और हर्षित राणा के नाम 19-19 विकेट रहे। मिचेल स्टार्क और नरेन ने 17-17 विकेट हासिल किए। वैभव अरोड़ा ने 11 विकेट हासिल किए।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now