---Advertisement---

IPL 2024: हैदराबाद ने राजस्थान को हराकर तीसरी बार कटाया फाइनल का टिकट, 26 मई को कोलकाता से होगा खिताबी मुकाबला

On: May 24, 2024 6:00 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

IPL 2024, Qualifier-2: आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालिफायर में राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने 36 रन से हरा दिया। इसके साथ ही उसने तीसरी बार आईपीएल के फाइनल में एंट्री कर ली है। 26 मई को हैदराबाद और कोलकाता के बीच खिताबी मुकाबला होगा।

चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए नॉक आउट मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 175 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 139 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के हीरो हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा और शाहबाज अहमद रहे। हेनरिक क्लासेन ने मुश्किल परिस्थितियों में 34 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। शाहबाज अहमद ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं अभिषेक शर्मा ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 अहम विकेट चटकाए।

राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी दूसरे क्वालिफायर में फेल रही। यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंदों में 42 रन बनाए और ध्रुव जुरेल ने अर्धशतक लगाया। इन दोनों के अलावा कोई बल्लेबाज कुछ नहीं कर सका।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now