---Advertisement---

IPL 2025 दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बने अक्षर पटेल,बोले …!

On: March 14, 2025 8:25 AM
---Advertisement---

एजेंसी: आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन के लिए ऑल राउंडर अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान बनाया है। वह ऋषभ पंत की जगह-जगह लेंगे।

कप्तान नियुक्त किए जाने पर अक्षर पटेल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनना उनके लिए बहुत बड़ा सम्मान है। उन्होंने एक क्रिकेटर के रूप में काफी प्रगति की है और उन्हें लगता है कि मैं इस टीम का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दिल्ली कैपिटल्स के फैंस अब उम्मीद करेंगे कि अक्षर की कप्तानी में टीम IPL 2025 में दमदार प्रदर्शन करे और पहली बार खिताब अपने नाम करे।

अक्षर पटेल के कप्तान बनने के साथ ही IPL 2025 की सभी टीमों के कप्तान तय हो गए हैं। 10 में से 9 टीमों ने अपने-अपने कप्तान का ऐलान बहुत पहले ही कर दिया था लेकिन दिल्ली की टीम ने सस्पेंस बनाए रखा था। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि केएल राहुल को टीम की कमान मिल सकती है लेकिन अंत में टीम मैनेजमेंट ने अक्षर पटेल पर भरोसा जताया।

5 टीमों ने नए कप्तानों पर जताया भरोसा

IPL 2025 में 10 में से 5 टीमें नए कप्तान के साथ खेलती नजर आएंगी। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी अक्षर पटेल करते नजर आएंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान ऋषभ पंत के हाथों में होगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम रजत पाटीदार की कप्तानी में खेलेगी। वहीं, पंजाब किंग्स श्रेयस अय्यर जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में अपने अभियान का आगाज करेगी। इन टीमों के अलावा बाकी की 5 टीमों ने अपने पुराने कप्तानों को बरकरार रखा है। सभी 10 टीमों में 9 कप्तान भारतीय हैं जबकि सिर्फ एक कप्तान विदेशी है। इकलौते विदेशी कप्तान पैट कमिंस हैं, जिनके हाथों में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कमान होगी।

IPL 2025 में सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट इस प्रकार है:

मुंबई इंडियंस (MI) – हार्दिक पंड्या

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) – ऋतुराज गायकवाड़

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – अजिंक्य रहाणे

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – पैट कमिंस

गुजरात टाइटंस (GT) – शुभमन गिल

राजस्थान रॉयल्स (RR) – संजू सैमसन

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) – ऋषभ पंत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) – रजत पाटीदार

पंजाब किंग्स (PBKS) – श्रेयस अय्यर

दिल्ली कैपिटल्स (DC) – अक्षर पटेल

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now