ख़बर को शेयर करें।

इजराइल ने लिया बदला,100 फाइटर जेट और रॉकेटों से ईरान को दहलाया, बारूद की बरसात,भारी नुकसान

एजेंसी: तकरीबन 25 दिन बाद ईरान के हमले का जवाब इजराइल ने दिया है। इजराइल ने 100 फाइटर जेटों और और राकेटों से ईरान के चार शहरों पर जबरदस्त हमला किया है।

इजरायल ने कहा है कि 7 अक्टूबर के बाद से ईरान हमेशा हमला कर रहा है। उसके बाद उसने हमला किया है। हमले के पहले अमेरिका को जानकारी दी गई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चार शहरों के 10 ठिकानों पर हमला किया है।तेहरान , करज, सिराज समेत चार शहरों में इजराइल ने सैनिक ठिकानों पर सटीक हमला किया है।

इसके अलावा सीरिया में भी इजराइल ने हमला किया है.

खबर है कि f 35 फाइटर जेट का इस्तेमाल किया गया है। ईरान ने अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है।

इधर अमेरिका ने कहा है कि हमले में उसका हाथ नहीं है। इजराइल ने हमले की जानकारी दी थी। सेल्फ डिफेंस में इजराइल ने हमला किया है।

इधर ईरान ने इसराइल के दावों को खारिज किया है।

इधर इसराइल डिफेंस फोर्स ने कहा है कि ईरान के जवाबी हमले पर कार्रवाई के लिए तैयार हैं। ईरानी प्रोक्सी कर सकती है हमला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *