ITBP Constable Recruitment 2024: इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (ITBP) में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। आईटीबीपी की ओर से कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 12 अगस्त 2024 से शुरू हो गई है। ITBP Constable की इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 10 सितंबर 2024 तय की गई है।
इस भर्ती में कुल 128 पदों पर वैकेंसी हैं। सबसे अधिक पद कॉन्स्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट के है। इसकी कुल 115 भर्तियां होनी हैं। इसमें मेल/ फीमेल दोनों के लिए भर्तियां हैं। इसी तरह हेड कॉन्स्टेबल ड्रेसर वेटरिनरी (मेल/ फीमेल) के कुल 9 पद हैं, वहीं कॉन्स्टेबल केनेलमैन के पद पर कुल 4 भर्तियां हैं। ये पद सिर्फ पुरुषों के लिए हैं।
शैक्षणिक योग्यता
कॉन्स्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th/ मैट्रिक उत्तीर्ण किया हो। इसके अलावा हेड कॉन्स्टेबल ड्रेसर वेटरिनरी और कॉन्स्टेबल केनेलमैन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार 10वीं उत्तीर्ण करने के साथ आईटीआई/ पैरा वेटरिनरी कोर्स/ वेटरिनरी में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा किया हो।
आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु पदानुसार 25/ 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 100 रुपए देना होगा वहींएससी/ एसटी/ एक्स सर्विसमैन/ महिला अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
चयन प्रक्रिया
इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (ITBP)में कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट, रिटन एग्जाम देना होगा। इन परीक्षाओं में सफल होने के बाद उम्मीदवार का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा।
सैलरी
हेड कॉन्स्टेबल ड्रेसर वेटरिनरी के पद पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों की सैलरी 25,500 – 81,100 रुपए प्रतिमाह तक होगी। कॉन्स्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट, कॉन्स्टेबल, केनेलमैन की सैलरी 21,700 – 69,100 रुपए प्रतिमाह तक होगी।
कैसे करें आवेदन
ITBP में निकली इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा। यहां ऑनलाइन आवेदन करते समय जरूरी डॉक्यूमेंट्स सिग्नेचर, फोटो, आईडी प्रूफ अपलोड करना होगा। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी/ एक्स सर्विसमैन/ महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।