---Advertisement---

जमशेदपुर: 156 बोतल विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

On: November 12, 2024 4:56 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: शहर के अवैध शराब कारोबारियों ने कमलपुर और पटमदा को अपना ठिकाना बना लिया है। सूचना पाकर पुलिस ने छापेमारी की और ऑटो में लदी अवैध विदेशी शराब बरामद की।

ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मानगो के शंकोसाई रोड नंबर-1 निवासी बापी पांडा उर्फ बुधदेव पांडा एवं मानगो के दाईगुट्टू साव लाइन निवासी शक्ति साव शामिल हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जमशेदपुर में अवैध शराब का कारोबार करने वालों ने कमलपुर इलाके को अपना ठिकाना बनाया है। वहां मिलावटी विदेशी शराब बनाई जा रही है। इस सूचना के बाद पुलिस ने कमलपुर के राखीडीह सीमा के पास चेकिंग लगाई। वहां एक ऑटो पर 156 बोतल अवैध शराब शहर की तरफ जा रही थी। ऑटो को पुलिस ने घेरकर पकड़ा और उसकी तलाशी ली। इस दौरान पेटियों में शराब की बोतलें बरामद हुईं। इनके पास से ब्लैक हॉर्स कंपनी की शराब की बोतलें मिली हैं। इसकी कीमत 2.5 लाख बताई गई है।

पूछताछ में बापी ने बताया कि उसके साथ गिरोह में और भी सदस्य शामिल हैं, जो मागनो के दाईगुट्टू और उसके आसपास के इलाकों में अवैध शराब बनाते हैं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now