जमशेदपुर: जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के जमशेदपुर प्रखंड हितकू पंचायत के खुकड़ाडीह आंगनबाड़ी के समीप मैदान पर और जमशेदपुर प्रखंड के परसुडीह शंकरपुर के देवराज पैलेस में झामुमो कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जुगसलाई विधानसभा के लोकप्रिय विधायक मंगल कालिंदी उपस्थित हुए। दोनों ही कार्यक्रम में हेमंत सरकार के विकास कार्यों और विधायक मंगल कालिंदी द्वारा करवाये जा रहे जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य से प्रभावित होकर आदिवासी मुण्डा समाज के कार्यकारी अध्यक्ष संजय होरो अपने समर्थकों के साथ और काफ़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा। सभी को पार्टी का पट्टा पहनाकर विधायक ने पार्टी में शामिल करवाया।
