जमशेदपुर: चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र तिलाबनी गांव निवासी अमल गोप का पिछले दिनों राँची में सड़क दुर्घटना में मौत हो गया था। आज स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती उनके घर जाकर परिजनों व पूर्व वनकर्मी अमल के पिता अर्जुन गोप एवं दोनों माताओं से मिलकर सांत्वना दिया साथ ही आगे हर संभव सहयोग देना का आश्वासन भी दिया।
माननीय विधायक ने कहा, भगवान से प्रार्थना करता हूँ दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान अपने चरणों पर स्थान दें एवं शोकग्रस्त परिजनों की इस दु:ख को सहने की शक्ति दे।
इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, बलराम महतो, राकेश गोप, मनोरंजन गोप, राजेश गोप, मैथरा गावाला, नारू गोप, मिठून कर व परिजन लोग उपस्थित थे।